Sainik School Bharti 2023 – यदि आप 10वीं और 12वीं पास किया है तो आपके लिए Sainik School Vacancy 2023 के सरकारी नौकरी लिए अवसर है। Upper Division Clerk पदों के लिए नई भर्ती निकाली गई है। इस पोस्ट में हम सरल ढंग से Sainik School Vacancy 2023 के बारे में सारी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
Sainik Schools Society, Ministry of Defiance के द्वारा Official Motification जारी कर दी गई है। जिसमे कुल रिक्त पदो कि संख्या 2 है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। निम्नलिखित ऑफिशियल वेबसाइट है- https://www.ssgopalganj.in/
Sainik School Vacancy 2023: Main Highlights
Organization Name | Sainik Schools Society, Ministry of Defiance |
Post Name | Upper Division Clerk / Nursing Sister |
No of Vacancies | 2 Post |
Application Mode | Offline |
पोस्ट नाम | Sainik School Vacancy 2023 |
Official Website | https://www.ssgopalganj.in/ |
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत का नागरिक इस पद के लिए आवेदन कर सकता है। अंतिम तिथि 21 जनवरी 2023 है।
Sainik School Vacancy 2023 Notification
Sainik Schools Society, Ministry of Defiance की तरफ से आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
अंतिम तिथि: आपकी जानकारी के लिए बता दे सैनिक स्कूल वैकेंसी 2023 के आवेदन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। आप सभी लोगों को ऑफलाइन फॉर्म 21 जनवरी 2023 तक जमा कर देना है।
Sainik School Vacancy 2023: Important Date
Apply Date | Start |
Last Date | 21 Jan 2023 |
Vacancies Details
Post Name | No of Vacancies |
Upper Division Clerk | 01 |
Nursing Sister | 01 |
Age Limit: 18 – 50 Year
Education Qualification
अपर डिविजन क्लर्क के लिए क्वालीफिकेशन
Upper Division Clerk: Education Qualification
- इस पद के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक होना जरूरी है।
- सरकारी या व्यवसायिक ऑर्गेनाइजेशन से 2 साल का अनुभव भी मांगा गया है।
- अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना जरूरी।
- इसके अलावा कंप्यूटर की प्रारंभिक नॉलेज जैसे- एमएस वर्ड, एमएस पावरप्वाइंट इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए।
- शॉर्ट हैंड का ज्ञान होना चाहिए। यह सभी योग्यता एडिशनल है।
Nursing Sister के लिए शैक्षिक योग्यता
नरसिंग सिस्टर के लिए क्वालिफिकेशन निम्नलिखित है-
- Nursing Diploma/Degree
- Diploma in General Nursing & Midwife (GNM)
परीक्षा शुल्क
सामान्य और पिछड़े वर्ग के लिए ₹500 जबकि sc-st के लिए ₹400 है।
वेतन भत्ते
- Upper Division Clerk के लिए Salary Rs 27000/– हर महीने हैं।
- Nursing Sister Rs 25000/ हर महीने का वेतन दिया जाएगा।
Sainik School Vacancy ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
सैनिक स्कूल वैकेंसी प्रवर लिपिक (upper division clerk) Narsingh post के लिए वैकेंसी का ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित तरीके से बताई जा रही है इसे फॉलो करें और अंतिम तिथि से पहले भेजें।
Also Read:
- अधिकारी वेबसाइट Sainik School Vacancy 2023 पर विजिट करना है।
- होम पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म Application Form पर क्लिक करना होगा।
- Application Form को प्रिंट करना है।
- इस फॉर्म को पेन से सही सही भरना है। अपने क्वालिफिकेशन के सभी प्रमाण पत्र की फोटो स्टेट कॉपी इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ नत्थी करें और एक लिफाफे पर में इसे डालें। Application Form लिफाफे पर लिखे और उसके बाद Sainik School Vacancy 2023 पता नीचे दिया जा रहा है उसे लिखें
- Sainik School Gopalganj, payable at State Bank of India, Narainia Branch (Code-09212), Dist-Gopalganj (Bihar)
- इसी पते पर आपको अपना अप्लीकेशन फॉर्म रजिस्टर्ड आग से भेजना है।
सारांश (Conclusion)
इस पोस्ट के जरिए Sainik School Vacancy 2023 सरकारी नौकरी के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। अपार क्लर्क और नर्सिंग पोस्ट के लिए आवेदन करने की क्वालिफिकेशन भी बताया। ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया और एप्लीकेशन फॉर्म भर के किस पते में भेजना है यह भी बताया।
आशा है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी है। इस जानकारी का लाभ उठाकर आप अपना करियर बना सकते हैं। इस तरह की वैकेंसी में कम ही लोग आवेदन करते हैं, क्योंकि इन में सीटें कम होती इसलिए ज्यादा लोग आवेदन नहीं करते और यहीं से आपको फायदा मिल सकता है। कम लोग आवेदन करेंगे तो कंपटीशन कब होगा इसलिए आपको इस वैकेंसी के आवेदन जरूर करना चाहिए। हमारी सलाह को भी ध्यान में रखिए कि सारा नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट से एक बार जरूर पढ़ लें।
आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Indian Army Bharti 2023: SSC Tech NCC Special Jag Entry Bharti का नोटिफिकेशन जारी
- Madhya Pradesh पटवारी भर्ती : 9073 से अधिक लेखपाल पटवारी पदों पर आई भर्ती, 10वीं 12वीं ऑनलाइन आवेदन करें
- Up Police Constable Recruitment 2023 : बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन ऑनलाइन फॉर्म जरूरी जानकारी हासिल करें
- Bank Jobs 2023: बैंकिंग सेक्टर में विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती SBI/BOB/PNB Bharti
- NVS Admission 2023: नवोदय कक्षा 6 एडमिशन के online application form कैसे भरें, जाने पूरी जानकारी
- नवोदय विद्यालय में एडमिशन कैसे होता है? 2023 Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Process in Hindi
- UP Agriculture Department Vacancy 2023 | उत्तर प्रदेश कृषि विभाग भर्ती
- Kvs Admission 2023: Details For Class 1st to 11th
- UP TGT PGT Admit Card 2022 Direct Download Link: Exam Date & Other Details
- CTET एडमिट कार्ड CTET Admit Card 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें