SECL Driver Bharti 202: साउथ ईस्टर्न कोल्फील्ड्स लिमिटेड विभाग से ड्राइवर के अलग-अलग टेक्निकल की डिपार्टमेंटल भर्ती आई है। डम्पर ऑपरेटर, डोजर ऑपरेटर एवं अन्य 428 पदों पर रिक्रूटमेंट के लिए नोटिफिकेशन पब्लिश किया गया है। भारत सरकार की SECL मिनीरत्न कंपनी है। इस डिपार्टमेंट में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए यह विभागीय परीक्षा है, केवल विभागीय कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए यह डिपार्टमेंटल परीक्षा है।
एसईसीएल ड्राइवर भर्ती 2021 भर्ती के लिए योग्य हैं, परंतु उनके लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। इसलिए इस बारे में जानकारी आगे आर्टिकल में दिया गया है। भारत के पात्र उम्मीदवार एसईसीएल ड्राइवर भर्ती 2021 के लिए SECL Dumper Operator Jobs 2021 भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन पत्र के लिए आपको SECL Driver Online Form भरना है।
SECL Driver Bharti 2021
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको SECL Dozer Operator Vacancy से संबंधित पदों की संख्या, विभागीय अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifucation), अंतिम तारीख और दूसरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।आप इन सभी जानकारियों को टेबल के माध्यम से जान सकते हैं। यदि आप अच्छी सैलरी और स्थाई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो साउथ ईस्टर्न कोल्फील्ड्स लिमिटेड में SECL Driver Recruitment 2021 में आपको अवश्य आवेदन करना चाहिए।
कोल्फील्ड्स लिमिटेड ड्राइवर की सरकारी नौकरी योग्य कैंडिडेट के लिए है। SECL Driver Bharti के लिए ऐसे पात्र योग्य उम्मीदवार जो South Eastern Coalfields Limited के विज्ञापन के अनुसार मांगी गई एजुकेशनल सर्टिफिकेट और पात्रता रखते हैं वह अंतिम तारीख से पहले SECL Driver Sarkari Naukri Application form 2021 आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करके ऑफलाइन सभी का कागजात लगाकर Submit कर सकते हैं। आइए इस सरकारी भर्ती से संबंधित सभी जानकारी हासिल करें।
SECL Driver Jobs 2021 advertisement एक नजर में
एसईसीएल ड्राइवर नौकरी 2021 का विवरण
डिपार्टमेंट का नाम | साउथ ईस्टर्न कोल्फील्ड्स लिमिटेड |
Recruitment Board | South Eastern coalfields Limited |
पद का नाम (Name of Post) | driver |
पदों की कुल संख्या | 428 पद |
वेतनमान (सैलरी) | विभागीय विज्ञापन देखें |
लेवल | राष्ट्रीय स्तर |
श्रेणी | एसईसीएल नौकरी |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन माध्यम से |
भर्ती का स्थान | बिलासपुर |
Official website | www.secl-cil.in |
एसईसीएल पीडीएफ नोटिफिकेशन नोटिफिकेशन की जानकारी के लिए निम्नलिखित पीडीएफ फाइल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें: – छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2021 PDF Download By Upkar Publication In Hindi
ड्राइवर पद का विवरण
Detail of Post: SECL Dumper Operator Sarkari Jobs 2021 नौकरी आपके लिए सुनहरा अवसर है। आपको बता दें कि अलग-अलग technical commercial वाहनों को चलाने के लिए एसईसीएल द्वारा जारी किये गये Advertisement के अनुसार पदों की जानकारी के लिए निम्नलिखित टेबल पर दिए गए सूचना को ग्रहण करें।
पदनाम | विभाग द्वारा जारी पद की योग्यता | संख्या |
Dumper operator | Dumper Operator (T) Grade-D Class- VIII with | Any permanent employee with 1-year valid Transport service and heavy license with License or HMV qualification minimum class VIII found Licence suitable for taking training in HEMM operations will be placed as Trainee in his existing Grade. On successful completion of one-year training/ trade test and found successful will be placed in Excv. Cat D. | 296 |
dozer operator | Dozer Operator (T) Grade-D Class- VIII with Any permanent employee with 1-year valid Transport service and found suitable for taking License or HMV training and after 1-year successful Licence completion of training in HEMM | 60 |
payloader operator | Class- VIII with Any permanent employee with 2-year valid Transport services and 1 year of successful License or HMV completion of on the job training. | 26 |
Shovel Operator (T) Grade-D | Matriculate Shovel Operator (T) Grade-D Any permanent employee with 2-year service with qualification of matriculate found suitable for taking training in HEMM operations will be placed as Trainee in his existing Grade. successful completion of one-year training/ trade test and found successful will be placed in Excv. Cat | 23 |
Surface Miner/ Continuous Miner Operator (TR) Grade-D | Matriculate with Any permanent employees having 02 valid Transport | years service with minimum License or HMV qualification found suitable in Licence selection/aptitude test will be placed as Trainee in his existing grade. On successful completion of one year training/trade test and found successful will be placed in Excv. Cat-D | 23 |
कुल पद की संख्या | 428 |
पात्रता एवं योग्यता
दोस्तों ड्राइवर के अलग-अलग पदों के विवरण के बाद अड आप South Eastern Coalfields Limited Driver Jobs 2021 के लिए Department के द्वारा निर्धारित शैक्षिक योग्यता (Qualification), आयु सीमा (age limit) की सूचना दिए गए टेबल से हासिल करें। इसके साथ ही फार्म भरने की पहले अपनी पूरी योग्यता एवं पात्रता को Official Website में दिए गए Notifications जांच अवश्य करने।
विभिन्न एचईएमएम ऑपरेटर ( प्रशिक्षु) एवं सरफेस माईनर / कंटीन्युअस् माईनर ऑपरेटर ( प्रशिक्षु) ग्रेड-डी के पद हेतु निर्गत संवर्ग योजना ( कैडर स्कीम) के अंतर्गत निम्नानुसार अपेक्षित योग्यता और अनुभव पूर्ण करने वाले कर्मचारी ही पात्रता रखते हैं।
शैक्षिक योग्यता | 8वीं / 10वीं / 12वीं साथ में कमर्शियल वाहन चलाने का लाइसेंस होना जरूरी है। |
उम्र सीमा (age limit) | 18 – 40 साल तक |
आयु में छूट | नियमों व मानदंडों के अनुसार |
परीक्षा शुल्क
एसईसीएल ड्राइवर जॉब्स 2021 के लिए देश के सभी पात्र Candidate SECL Driver Online Application Form भरने के यदि इच्छुक है तो वह उम्मीदवार साउथ ईस्टर्न कोल्फील्ड्स लिमिटेड द्वारा तय की गई परीक्षा शुल्क /आवेदन शुल्क का पेमेंट फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन कर सकते हैं। SECL Driver Jobs Application Fees का डिटेल निम्नलिखित टेबल से समझिए।
कैटेगरी का नाम | शुल्क |
जनरल कैंडिडेट | – |
ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) | – |
अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी / एसटी) | – |
महत्वपूर्ण तारीख
SECL Driver Jobs Notification 2021 साउथ ईस्टर्न कोल्फील्ड्स लिमिटेड ड्राइवर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 जून 2021 से 07 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र ऑफलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं। SECL Driver Exam Date 2021 महत्वपूर्ण तारीख के लिए लिखित का अवलोकन करें।
अधिसूचना दिनांक | 16/06/2021 |
आवेदन शुरू तिथि | 16/06/2021 |
अंतिम तिथि | 07/07/2021 |
स्थिति | अधिसूचना जारी |
ऑफलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया
SECL Driver Bharti 2021
विभागीय कर्मचारियों का अलग-अलग पदों के लिए जैसे एचईएमएम ऑपरेटर ( प्रशिक्षु) एवं सरफेस माईनर / कंटीन्युअस् माईनर ऑपरेटर ( प्रशिक्षु) के पद पर रिक्रूमेंट के लिए एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों/यूनिट में काम करने वाले इच्छुक विभागीय कर्मचारी इन पदों के योग्यता अनुसार ऑफलाइन फॉर्म सारे कागजात जमा करके भर सकते हैं। इस के बारे में आगे जानकारी दी जा रही है।
उपलब्ध अलग-अलग खाली सीटों के संबंध में एचईएमएम ऑपरेटर ( प्रशिक्षु) एवं सरफेस माईनर / कंटीन्युअस् माईनर ऑपरेटर ( प्रशिक्षु) के पद पर चयन के लिए विभाग द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा पर एप्लीकेशन फॉर्म डाक द्वारा मांगे गए हैं।
एसईसीएल ड्राइवर ऑनलाइन ऑफलाइन फॉर्म विभागीय कर्मचारियों से ही मांगा गया है इसलिए वेबसाइट पर प्रोफार्मा नोटिफिकेशन के साथ दिया है उसे टाइप करा कर उसी फॉर्मेट पर हाथ से फॉर्म भर के समस्त डॉक्यूमेंट जिसके बारे में नीचे टेबल पर हम बताने जा रहे हैं उन्हें लगाकर आपको भेजना है। ऑफलाइन आवेदन पत्र के प्रोफार्मा के लिए अधिकारी वेबसाइट www.secl-cil.in पर विजिट करें। ऑफलाइन ड्राइवर पोस्ट की भर्ती के लिए कुछ निर्देश निम्नलिखित टेबल के माध्यम से आपको बताया जा रहा है इसे नोट कर ले।
Also Read:
सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी को अच्छी तरीके से पढ़ लें |
अब आप विभागीय वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक करें ऑफलाइन हो फॉर्म आवेदन पत्र का प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित पर क्लिक करें। |
यदि आप वेबसाइट के माध्यम से जाते हैं तो मुख्य पृष्ठ पर Notification for Departmental Selection to the Post (s) of Dumper operator (T) Grade-D, Dozer Operator (T) Grade-D, Pay Loader Operator (T) Grade-D, Shovel Operator (T) Grade-D & Surface Miner/ Continuous Miner Operator (T) Grade-D [Notification No:: SECL/BSP/P/NEE/2021-22/अधिसूचना /542 Dated-27.07.2021] पर क्लिक करें। |
जैसे इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो पीडीएफ फाइल नोटिफिकेशन की खुल जाएगी और विज्ञापन से संबंधित नोटिफिकेशन यानी दिशा निर्देश के साथ ही ऑफलाइन फॉर्म भरने का प्रोफार्मा भी होगा। |
एसईसीएल ड्राइवर जॉब आवेदन इस प्रोफार्मा को एक और कागज में टाइप करा कर हाथों से सारी जानकारी भरकर समस्त आपकी योग्यता से संबंधित समस्त डॉक्यूमेंट जैसे एजुकेशनल क्वालीफिकेशन, लाइसेंस टेक्निकल एजुकेशन इत्यादि के प्रमाण पत्र और अपने विभाग के अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि को संलग्न करें । |
दिए गए पते पर आप रजिस्टर्ड डाक द्वारा अपने ऑफलाइन फॉर्म को भेजना है। रजिस्टर्ड आ की पावती अपने पास भविष्य के लिए संभाल कर रखें। नोट हाथ से फॉर्म भरते समय स्वच्छ राइटिंग में फॉर्म भरे ताकि सब समझ में आ सके। भरे हुए फार्म की एक फोटो स्टेट करा कर अपने पास सुरक्षित रख ले। ताकि भर्ती के अगले चरण के समय आपको पता रहे कि आपने फॉर्म में क्या-क्या जानकारी भरी है उस अनुसार आप इंटरव्यू के लिए तैयार रहेंगे। |
ऑफलाइन फॉर्म भरने के जरूरी निर्देश निम्नलिखित
- आवेदन पत्र का नमूना/प्रारूप (Proforma ) नोटिफिकेशन के साथ दिया हुआ है।
- आवेदकों को सलाह दी जाती है कि संलग्न नमूने / प्रारूप ( Proforma ) सावधानी पूर्वक पढ़ें और उसे पूर्ण करें। ऑफलाइन आवेदन प्रपत्र एसईसीएल के आधिकारिक वेबसाइट
- www.secl.cil.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
- नोटिफिकेशन के द्वारा निकाले गए पदों हेतु एसईसीएल में काम करने वाले विभागीय कर्मचारियों से निर्धारित ऑफलाइन प्रोफार्मा के जरिए किए गए आवेदन ही स्वीकार किए जायेंगे।
- एसईसीएल के क्षेत्रों/यूनिट स्तर पर आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि- दिनांक 07.07.2021
- अपूर्ण आवेदन और अंतिम तारीख के बाद के प्रस्तुत किये जाने वाले आवेदन पत्रों
- अस्वीकार (रिजेक्ट) कर दिया जाएगा।
कौन से जरूरी दस्तावेज ऑफलाइन फॉर्म के साथ जमा करना है
सरकारी नौकरी के लिए जरूरी दस्तावेज |
1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र |
2. पहचान पत्र |
3. जाति प्रमाण पत्र |
4. निवास प्रमाण पत्र |
5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र |
6. पासपोर्ट साइज फोटो |
7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र |
एसईसीएल ड्राइवर भर्ती चयन प्रक्रिया
एसईसीएल ड्राइवर वैकेंसी 2021 के लिए साउथ ईस्टर्न कोल्फील्ड्स लिमिटेड विभागीय परीक्षा की भर्ती निम्नलिखित चरण प्रक्रिया के तहत की जाएगी हर प्रक्रिया में पास होना आवश्यक है। |
मनोवृत्ति परीक्षा (Aptitude Test) ऑफलाइन फॉर्म के जाँच के पश्चात्, अपेक्षित अर्हता को पूर्ण करने वाले आवेदकों की सूची जारी की जायेगी। उसके बाद पात्र पाये गये कामगारों के लिए मनोवृत्ति परीक्षा( Aptitude Test ) का आयोजन किया जायेगा। विभागीय चयन हेतु मनोवृत्ति परीक्षा(Aptitude Test ) के स्थल एवं तिथि की सूचना अलग से दी जायेगी। |
मेडिकल टेस्ट |
दस्तावेज सत्यापन |
साउथ ईस्टर्न कोल्फील्ड्स लिमिटेड चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Secl Official Notification की भलीभांति जरूर चेक कर लीजिए। |
लिखित परीक्षा मनोवृति परीक्षा की मार्किंग स्कीम
साउथ ईस्टर्न कोल्फील्ड्स लिमिटेड चयन की लिखित परीक्षा मनोवृति परीक्षा की अंको का विवरण यानी मार्किंग पैटर्न ( Marking Pattern) निम्नलिखित है-
- पूरे परीक्षा के लिए TOTAL MARKS 100
- लिखित परीक्षा जिसे APTITUDE TEST MARKS 80
- अतिरिक्त योग्यता- ESSENTIAL QUALIFICATION AS PER CADRE SCHEME, ADDITIONAL QUALIFICATION ITI IN TECHNICAL TRADE के लिए 15 अंक निर्धारित किया गया है।
- ADDITIONAL क्वालिफिकेशन के के लिए अधिकतम 5 अंक निम्नलिखित विवरण अनुसार दिया जाएग-
5 अंक DIPLOMA IN ENGINEERING के लिए दिया जाएगा।
5 अंक QUALIFICATION(BREAK-UP) DEGREE IN ENGINEERING डिग्री के लिए दिया जाएगा।
NOTE: एडिशनल क्वालिफिकेशन के लिएऊंची डिग्री पर ही अंक दिया जाएगा।
Important Links
Departmental Advertisement PDF Download(विभागीय विज्ञापन) | Click Here |
Official Website | Click Here |
आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़ें:
- DSSSB Recruitment 2021 | दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, Admit Card Online Application Form, बढ़ गई फॉर्म भरने की अंतिम तिथि, जाने डिटेल
- NTA NEET, JEE Main 2021: ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए सरकारी वेबसाइट पर नजर रखें
- IAF AFCAT Recruitment 2021 | इंडियन एयरफोर्स में 334 पदों पर भर्ती | एप्लीकेशन फॉर्म, पात्रता, भर्ती प्रक्रिया, सिलेबस Indian Air Force Bharti
- SSC GD 2021 Bharti New Update – लाखों अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट
- Rajasthan Police SI Recruitment 2021 | राजस्थान पुलिस एसआई, Post 859 पद भर्ती | Notification, चयन प्रक्रिया, Application Form, Syllabus, Exam Pattern और परीक्षा तिथि की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- New Microsoft Windows 11: कब होगा रिलीज, किन्हें मिलेगा फ्री अपग्रेड का मौका, जाने नया फीचर
- UP Teachers Recruitment 2021: यूपी में सरकारी टीचरों के पदों पर बंपर भर्ती, लिखित परीक्षा की तारीख घोषित
- बिहार STET भर्ती मामला: पात्रता परीक्षा पास सभी मिलेगा शिक्षक बनने का मौका
- UPSSSC PET, CET 2021: राजस्थान में भी में लागू होगी प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा
- मध्यप्रदेश में DSP के पदों पर भर्ती, सैलरी ₹100000 से ज्यादा| MPPSC Police Recruitment 2021| जाने यूपीएसआई 2021 परीक्षा डेट कब?