Shram Mantralaya Recruitment: कक्षा 8 पास के लिए 80000 से ज्यादा पद,  बंपर भर्ती

श्रम मंत्रालय भर्ती की तरफ से वैकेंसी निकली है। 80005 चपरासी, क्लर्क पदों पर कक्षा आठवीं से लेकर 10वीं तक के योग्यता वाले युवा के लिए खास मौका है। Shram Mantralaya Recruitment किस विशेष भर्ती प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए इस पोस्ट को जरुर पढ़ें।

Ministry of Labour Recruitment 2023 की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने वाला है जिसमें 80000 से अधिक चपरासी क्लर्क के पदों की भर्ती होने वाली है।  इसकी सूचना अधिकारिक सूत्रों से मिल रही है। सरकारी नौकरी के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Also Read:

Shram Mantralaya Bharti 2023 News
Shram Mantralaya Bharti 2023 News

आपको बता दें कि मिनिस्ट्री ऑफ लेबर सभी candidate के लिए सूचना जारी की है। Ministry of Labour 2023 notification के अनुसार प्रोसेस जल्द शुरू होनेवाला है।

नोटिफिकेशन देखकर जल्द ही आवेदन प्रक्रिया में आप शामिल होकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा। हाईस्कूल की मार्कशीट और प्रमाण पत्र की पीडीएफ फाइल ऑनलाइन अपलोड की जाएगी।

Shram Mantralaya भर्ती 2023: Overview

Name Of Recruitment (भर्ती का नाम)Ministry of Labour Recruitment 2023
Total Posts (कुल पदों की संख्या)80000 से अधिक पदों के लिए वैकेंसी निकली है।
Name Of Posts (पदों का नाम)अलग-अलग पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमें  Peon चपरासी, Clerk लिपिक,  Security Gruad सिक्योरिटी गार्ड, श्रम विभाग के पदों के लिए
Application Start Date (आवेदन प्रारंभ तिथि)जल्द जारी होने वाला है।
Application Last Date (आवेदन करने की अंतिम तिथि)शीघ्र घोषित होने वाला है।
Official WebsiteClick Here

Last Date Pay Exam Fees (आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि) : अनुमान के आधार पर  ₹100 शुल्क निर्धारित किया गया है। एससी एसटी ओबीसी के लिए ₹50 ऑप्शन फॉर्म शुल्क निर्धारित किया गया है।

Exam Date (परीक्षा तिथि) : फार्म जमा होने के अंतिम तिथि के 90 दिन बाद परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। यह परीक्षा लिखित होगी। इसके बाद इंटरव्यू कराया जाएगा। इन दोनों के मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। अधिकारिक सूचना को अवश्य पढ़े।

Admit Card Release Date (एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि) : आवेदन तिथि के 2 महीने बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। परीक्षा तिथि के 15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड श्रम विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

Application Fee (आवेदन फॉर्म शुल्क) –

  • General (UR) (सामान्य) : 100 rs
  • EWS ( आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) : 100 rs
  • OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) : ₹ 50 
  • SC (अनुसूचित जाति) : ₹50 
  • ST (अनुसूचित जन जाति) : ₹50
  • Female (महिला) : ₹50 
  • PH (दिव्यांग) : ₹50

Age Details उम्र सीमा

श्रम विभाग की ओर से निकली गई भर्ती के विभिन्न पदों के लिए योग्यता 18 साल न्यूनतम और 40 साल अधिकतम है। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दिया जाएगा।

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता) –

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तर होना जरूरी है। चपरासी पद के लिए कक्षा 8 का सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

How To Apply लिपिक चपरासी भर्ती

  • श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है। श्रम विभाग भर्ती 2023 पर क्लिक करना है।
  • अब आपके स्क्रीन पर ऑनलाइन फॉर्म दिखाई देने लगेगा इस पर मांगी गई सभी सूचना को सही सही तरीके से भरना है।
  •  हाई स्कूल की Mark sheet की फोटो कॉपी अपलोड करना है।
  • फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद निर्धारित कैटेगरी के अनुसार आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फीस जमा करना है।
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • इस तरह आपका श्रम विभाग की सरकारी पोस्ट के लिए आवेदन पत्र जमा हो जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र के जमा होने के बाद उसका एक प्रिंट आउट निकाल ले।

जरूरी सूचना

जानकारी के बता दी कि श्रम विभाग की ओर से अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। नोटिफिकेशन जैसी जारी होगी तो सूचना इस वेबसाइट पर हम देंगे।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़ें:-

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment