8th Pass Railway Jobs

12th Pass Railway Jobs

Airport Jobs

10th Pass Railway Jobs

Police Jobs

Application Form

SSC CHSL Recruitment 2023: LDC, Junior Assistant, PA के 4500 पदों की अधिसूचना जारी

SSC CHSL Recruitment 2023 – स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा SSC CHSL Recruitment 2023 LDC, Junior Assistant,PA पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह खुशखबरी है कि एसएससी सीएचएसएल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से कंबाइंड हायर सेकेंडरी 10th प्लस टू भर्ती के बारे में सारी जानकारी हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको प्राप्त करा रहे हैं।

SSC CHSL Recruitment 2023 LDC, Junior Assistant, PA के पदों के लिए योग्यता सिलेबस चयन प्रक्रिया ऑनलाइन फॉर्म भरने का तरीका एज आदि समस्त जानकारी यहां से हासिल करें और सरकारी नोटिफिकेशन को एक बार जरूर पढ़ ले।

स्टाफ सिलेक्शन भर्ती 2023

SSC CHSL Recruitment 2023
SSC CHSL Recruitment 2023 | SSC CHSL 10+2 भर्ती

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टेन प्लस टू का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख SSC CHSL Recruitment 2023 LDC 6 दिसंबर 2022 से 4 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन सरकारी वेबसाइट पर मांगे गए हैं।

निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन  मांगे गए हैं-

LDC junior assistant And Personal assistant

Total Post – 4500

SSC CHSL Notification 2023 Overview

Organization NameStaff Selection Commission (SSC)
Post NamesLower Divisional Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA) Data Entry Operator (DEO) and Data Entry Operator Grade A
Name of the ExamCombined Higher Secondary Level (CHSL, 10+2) Exam 2022
Total Vacancies4500
CategorySarkari Naukri
Application Starting Date6 December 2022
Application Closing Date4 January 2023
Selection ProcessComputer Based Examination – Tier I, Tier II
Official Sitessc.nic.in

Age limit उम्र सीमा

आयु 18 से 27 वर्ष है। अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग के आरक्षित कैंडिडेट को उम्र की अधिकतम सीमा में नियमानुसार छूट दिया जाता है। इसके अलावा महिला और विकलांग कैंडिडेट को भी उम्र सीमा में छूट दिया जाता है। अधिकतम और न्यूनतम उम्र की की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।

SSC CHSL Recruitment 2023 के लिए योग्यता

अगर आप इंटर पास है और उम्र 18 साल से अधिक है तो आप SSC CHSL लिए योग्य है।

SSC CHSL 2023 Eligibility Criteria

Educational Qualifications

Post NameQualifications
LDC/JSA, PA/SA, DEOYou must have passed the 12th Standard or equivalent examination from a recognized Board or University.
DEO Grade ‘A’ in the Office of the Comptroller and Auditor General of India (C&AG)12th class pass in science stream and maths as a subject from a recognized Board or equivalent

SSC CHSL Recruitment 2023 Application Fees

इस भर्ती के लिए आवेदन परीक्षा शुल्क समान और ईडब्ल्यूएस से अभ्यर्थियों के लिए एक मात्र ₹100 रखा गया है जबकि आरक्षित वर्ग के एससी एसटी ओबीसी के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। स्पष्ट जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य देखें। फीस ऑनलाइन भर सकते हैं।

CategoryApplication Fee
GeneralRs. 100
SC/ST/Disabled/ ESMNo Fee

सीटों का वर्गीकरण एसएससी सीएचएसएल

एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2023 आरक्षण के अनुसार सीटों का वर्गीकरण किया है। ईडब्ल्यूएस ओबीसी एससी एसटी के लिए सीट सुरक्षित है इन्हीं कैंडीडेट्स इन सीटों को भरा जाएगा। ‌ सामान्य सीट पर कोई भी कैंडिडेट चयनित किया जा सकता है बशर्ते वरीयता क्रम में उसका स्थान उपलब्ध सीटों के सापेक्ष हो।

SSC Chsl Recruitment 2023 Syllabus & Exam Pattern पाठ्यक्रम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा का पाठ्यक्रम ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड होगा। इसमें तीन चरण कंपटीशन के होंगे जिसमें कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन जिसे Computer Based Examination (Tier-I), कहते हैं। इसके बाद डिस्क्रिप्टिव पेपर राइटिंग Descriptive Paper (Tier-II) परीक्षा होगा और टाइपिंग स्किल Skill Test/ Typing Test (Tier-III).  परीक्षा होगा।

Tier-I : Online (CBT) : 60 minutes

Tier-II : Offline (Descriptive) : 60 minutes

Tier-III : Typing/Skill Test : 15 minutes.

Tier-I (Computer Based Examination) :

परीक्षा का पाठ्यक्रम निम्नलिखित है-

PartSubject (Not in sequence)Number of Questions/ Maximum Marks
IEnglish Language (Basic Knowledge)25/ 50
IIGeneral Intelligence25/ 50
IIIQuantitative Aptitude(Basic Arithmetic Skill)25/ 50
IVGeneral Awareness25/ 50

Time Duration (For all four Parts) : 60 Minutes (80 Minutes for candidates eligible for scribes as per Para 8.1 and 8.2)

SSC CHSL Recruitment 2023 – महत्वपूर्ण बात

  • Tier-I Examination मल्टीपल चॉइस प्रकार का होगा। इसमें इंग्लिश विषय इंग्लिश भाषा में और पार्ट सेकंड थर्ड फोर्थ इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषा में प्रश्न होंगे।
  • गलत जवाब के निगेटिव मार्किंग है। और गलत जवाब के 0.50 नंबर काटे जाएंगे
  • Tier-II (Descriptive Paper) : 100 नंबर का लिखित पेपर होगा उम्मीदवार को पेन से लिख कर प्रश्नों का जवाब देना होगा।
  • इस परीक्षा के लिए केवल 1 घंटे का समय मिलेगा लेकिन ऐसे कैंडिडेट जो ब्लाइंड है और उन्हें अतिरिक्त 20 मिनट और दिए जाएंगे।
  • एसएससी टियर डिस्क्रिप्टिव पेपर लेटर एप्लीकेशन राइटिंग डेढ़ सौ से 200 शब्द में पूछा जाता है इसमें कम से कम क्वालीफाई करना है कुल 35% नंबर आना जरूरी है।
  • दोनों पेपर में मेरिट पर आने वाले कैंडिडेट को स्किल टेस्ट जानी टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। टाइपिंग टेस्ट कंप्यूटर पर होगा। इस टाइपिंग टेस्ट में केवल क्वालीफाई होना है। अधिक जानकारी के लिए SSC CHSL Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन देखें।

SSC CHSL 2023 Salary/Pay Scale

Name of PostSalary
Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)Pay Level-2 (Rs. 19,900-63,200)
Data Entry Operator (DEO)Pay Level-4 (Rs. 25,500-81,100) and Level-5 (Rs. 29,200-92,300)
Data Entry Operator, Grade ‘A’Pay Level-4 (Rs. 25,500-81,100)

How to Apply SSC CHSL Recruitment 2023

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आपको SSC CHSL Recruitment 2023 कि ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना है। होम पेज पर आपको SSC CHSL Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद एक आवेदन पत्र खुलेगा इस पर आप समस्त जानकारी सही-सही भरेंगे और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे।

अपना सिग्नेचर और फोटो अपलोड करने के बाद  शुल्क जमा करेंगे। sc.st.obc रिजर्व कैंडिडेट के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है लेकिन जनरल कैंडिडेट के लिए ₹100 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है इसलिए जवाब आवेदन शुल्क भरेंगे।

तब उसके बाद फाइनली सबमिट बटन क्लिक करेंगे और इस तरह से आप का ऑनलाइन आवेदन पत्र  सीजीएल रिक्रूटमेंट 2023 जमा हो जाएगा अब आपको इसका एक प्रिंट आउट ले लेना है।

Important Dates

Publication of official notification6th December 2022
Commencement of the application process6 December 2022
Last date of the application process4 January 2023. (11 PM)
Last date and time for making an online fee payment5 January 2023 (11 PM)
Last date for payment through Challan (during working hours of Bank)6 January 2023
Dates of ‘Window for Application Form Correction’ and online payment of Correction Charges9 January 2023 to 10 January 2023 (Till 11 PM)
Examination Date (SSC CHSL Tier-I) Computer Based ExaminationFebruary – March 2023

 Important Links

Notification LinkClick Here
Apply Online LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
HomepageClick Here

SSC CHSL 10+2 Notification 2023 PDF

From 6 December 2022 to 4 January 2023, interested candidates may submit an online application for the SSC CHSL Exam 2022 at the official website, ssc.nic.in. Applicants must pay a 100 rupee application fee for this. Do not wait until the last day to submit your application because it won’t be accepted after the deadline. If you want more information about the SSC CHSL Notification 2023, you can also visit the official website at ssc.nic.in.

By visiting the official website and selecting the SSC CHSL Notification 2023 link in the part labelled “Latest News” at the top of the home page, you can download it. Remember that applicants must be between the ages of 18 and 27. Candidates from the reserved category will, however, have the maximum age limit relaxed.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

SSC CHSL Recruitment 2023 के आवेदन कब तक भरे जाएंगे?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन 6 दिसंबर से 4 दिसंबर 2023 तक भरे जाएंगे। ‌ ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आपको
एसएससी सीएचएसएल SSC CHSL की सरकारी वेबसाइट पर विजिट करना है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

SSC CHSL Recruitment 2023 की तैयारी कैसे करें?

अगर आप पर्सनल असिस्टेंट और लोअर डिवीजन क्लर्क की भर्ती में शामिल हो रहे हैं तो स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड द्वारा एक सिलेबस प्रोवाइड कराया जाता है उसी के अनुसार और परीक्षा पैटर्न के अनुसार आपको तैयारी करना चाहिए। आपको तैयारी करते समय इंग्लिश ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव एप्लीकेशन राइटिंग आदि की जानकारी होनी चाहिए। न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्नों को जल्दी से सॉल्व करना आना चाहिए। परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरीके से समझें और मॉक टेस्ट के द्वारा अपनी तैयारी को चेक करें।
परीक्षा का दूसरा चरण डिस्क्रिप्टिव राइटिंग है जिसमें आपको अंग्रेजी में एप्लीकेशन राइटिंग और ऐसे राइटिंग करना होता है या क्वालीफाइंग प्रकार का होता है इसलिए इसकी तैयारी अच्छे से करें किसी अच्छी बुक से ग्रामर और लेखन के विषय को अंग्रेजी में अच्छे से पढ़ें।

स्टाफ सिलेक्शन के कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा को पास करने के लिए तैयारी कैसे करें?

SSC CHSL Recruitment 2023 का तीसरा महत्वपूर्ण चरण टाइपिंग स्किल टेस्ट है। कंप्यूटर पर सही सही टाइपिंग करने का अभ्यास आपको पहले से करना चाहिए। अगर आपको टाइपिंग नहीं आती है कंप्यूटर पर तो इसका अभ्यास फॉर्म भरते और उससे पहले ही शुरू कर देना चाहिए लास्ट समय का इंतजार नहीं करना चाहिए। टाइपिंग करने के लिए आपको ऑनलाइन यूट्यूब आदि से मदद लेनी चाहिए कई तरह के टिप्स वहां से आप जानकर अपनी ऑनलाइन टाइपिंग स्पीड को भी बढ़ा सकते हैं।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़ें:-

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment