SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 Apply Online

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 – दिल्ली पुलिस ने निकाली 12वीं पास युवाओं के लिए 7,547  कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती।

SSC Delhi Police Constable Bharti 2023: अगर आप भी दिल्ली पुलिस में नौकरी करने का सपना देखते है और आप 12वीं उत्तीर्ण कर चुके है तो आपके लिए काफी अच्छी खबर है। क्योंकी कर्मचारी चयन आयोग ने SSC Delhi Police Constable Vacancy 2023 in Hindi का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पूरी जानकारी के लिए हमारे इस लेख तो अंत तक ज़रूर पढ़े।

Also Read:

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 Apply Online

हम आपको बताना चाहेंगे इस बार कर्मचारी चयन आयोग ने SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 में कुल 7,547 कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पे 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया बीते 1 सितम्बर, 2023 से शुरू हो चुकी है इस पद पे आवेदन करने की आखिर तारीख 30 सितम्बर, 2023 है। तो अगर आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो जल्द से जल्द आवेदन करे। आपको अधिक परेशानी न हो जिसके लिए इस लेख के अंत में हम आपको ज़रूरी लिंक्स देंगे जिसके द्वारा आप बिना किसी परेशानी के आवेदन कर पाएंगे।

SSC GD Constable Recruitment 2023 Exam Pattern And Syllabus in Hindi

SSC GD Constable Recruitment 2023 – के बारे में  जाने

Name of the CommissionStaff Selection Commission
Name of the Article SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023
Type of ArticleLatest Job
Name of the ExaminationConstable (Executive) Male and Female in Delhi Police Examination-2023
No of Vacancies7,547 Post
Mode of ApplicationOnline
Age Limit18-23 years as on 01-01-2023
Required Qualification12th Passed
Required Application FeesFee payable: Rs 100/- (Rs One hundred only). Women, SC, ST and ESM – NIL
Online Application Starts From?01- 09 – 2023
Last Date of Online Application?30 – 09 – 2023
Official Website       Click Here

SSC GD Constable Online form 2023

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकली गयी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भर्ती में किस प्रकार से आप कर पाएंगे आवेदन जान ने के लिए लेख को अंत तक पढ़े।

अगर आप भी दिल्ली पुलिस में नौकरी करना चाहते है तो हम आपको बता दे की दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल पदों पे नयी भर्ती जारी की है। जिसमें आवेदन करके आप भी दिल्ली पुलिस में भर्ती हो पाएंगे। इस लेख में हम आपको SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 बारे में सारी जानकारी देने वाले है। तो इस लेख को ध्यान से पढ़े ताकि आप इन पदों पे आप आवेदन कर पाए।

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गयी इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों पे आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनानी होगी। SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 पे आपको किस प्रक्रिया से आवेदन करना है वो पूरी प्रक्रिया हम आपको इस लेख में आसान शब्दों में बता देंगे, जिससे आपका बहुमूल्य समय बचे और आप बिना किसी समस्या के अपना आवेदन कर सके।

इसके साथ ही साथ लेख के अंत में हम आपको सारे ज़रूरी लिंक देंगे जिससे आप बिना किसी परेशानी के आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर पाए।

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 Important Dates

Dates for submission of online applications01-09-2023 to 30-09-2023
Last date and time for receipt of online applications30-09-2023 (2300 hours)
Last date and time for making online fee payment30-09-2023 (2300 hours)
Dates of ‘Window for Application Form Correction
and online payment of Correction Charges
03-10-2023 to 04-10-2023 (2300 hours)
Schedule of Computer Based Examination 

Details of SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023

Name of the PostNumber of Vacancies
Constable (Exe.)-Male 4,453
Constable (Exe.)-Male (Ex-Servicemen Others)
(Including backlog SC- and ST- )
266
Constable (Exe.)-Male (Ex-Servicemen [Commando
(Para-3.1)] (Including backlog SC- and ST-)    
337
Constable (Exe.)-Female2,491
Total Vacancies  7,547 Vacancies

Essential Required Qualification For SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023

अगर आप भी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इन योग्यताओं  की पूर्ति करनी होगी।

  • 10+2 (Senior Secondary) passed from a Recognized Board,
  • Male candidates must possess a valid driving license for LMV (Motor Cycle or Car) as on the date of PE&MT. Learner License is not acceptable आदि।

अगर आप आपके पास ऊपर लिखी हुई सभी योग्ताएं है तो आप दिल्ली पुलिस की इस नयी भर्ती के लिए आवेदन करे और नौकरी कर अपने करियर सेट करे।

Required Documents For SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023

इच्छुक सभी उम्मीदवारों को नीचे दिए गए सभी ज़रूरी दस्तावेज़ आवेदन की प्रक्रिया के समय अपने पास रखने होंगे ताकि उन्हें आवेदन में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

  • Matriculation/ Secondary Certificate.
  • Essential Educational Qualification Certificate.
  • Order/ letter in respect of equivalent Educational Qualifications claimed, indicating the Authority (with number and date) under which it has been so treated, in respect of equivalent clause in
  • Essential Qualifications, if a candidate is claiming a particular qualification as equivalent qualification.
  • Driving License (Motorcycle or Car) for male candidates.
  • Caste/ Category Certificate, if belongs to reserved categories.
  • Hill Area Certificate (Annexure-XI), if applicable.
  • For Ex-Servicemen (ESM):
  • Serving Defence Personnel Certificate/ NOC as per Annexure-III, if applicable.
  • Undertaking as per Annexure-IV.
  • Discharge Certificate, if discharged from the Armed
  • Forces,
  • Relevant Certificate if seeking any age relaxation.
  • Wards Certificate issued to wards of Delhi Police personnel/ MultiTasking Staff of Delhi Police (Annexure-XII), if applicable.
  • Sports Certificate (Annexure-IX or X), if applicable
  • Certificate of Departmental candidates of Delhi Police (AnnexureXIII), if applicable.
  • No Objection Certificate, in case already employed in Government/ Government undertakings.
  • NCC Certificate-A, B or C, if applicable.
  • RRU Certificate, if applicable और
  • Any other document specified in the Admission Certificate for
  • PE&MT/ DV आदि

आपको लिखे गए सारे दस्तावेजो को दस्तावेजो के सत्यापन  हेतु  प्रस्तुत  करना होगा।

How To Apply Online SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 ?

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गयी दिल्ली पुलिस मे कॉन्स्टेबल के पद पे आवेदन करने के लिए आपको दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

Part-I (One-Time Registration)

  • SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 के आवेदन के लिए सबसे पहले आपको कर्मचारी चयन आयोग  की आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा जो कि, जो देखने में कुछ इस प्रकार का होगा
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पे आते ही आपको New User ?/ Register Now  के ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।
  • New User ?/ Register Now पे क्लिक करते ही आपके सामने न्यू रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा जो की देखने में कुछ इस प्रकार का होगा।
  • आपको दिए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा भर जाने के बाद आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पे क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको आपकी लॉगिन आई.डी व पासवर्ड  प्राप्त होगी, आप इसे संभल के रखे।

Part-II (Online Application Form)

  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारीक वेबसाइट (Official Website) पे लॉगिन करना होगा।
  • जब आप पोर्टल में लॉगिन करेंगे तो आपको वह पे Active Recruitments  के सेक्शन में Notice of Constable (Executive) Male and Female in Delhi Police Examination-2023 का एक विकल्प मिलेगा जिसपे आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा, आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरे।
  • आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेज़ों को स्कैन करके आपको अपलोड करना होगा।
  • पूरा फॉर्म भरने के बाद आपको आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
  • ये सारी प्रक्रिया करने के बाद आपको सबमिट बटन पे क्लिक करना होगा, और रसीद के प्रिंटआउट को सम्भाल के रखना होगा।

ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप काफी आसानी से SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 के आवेदन फॉर्म भर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 बारे में सारी जानकारी दी है। की आप इस प्रकार से आवेदन कर पाएंगे और साथ ही साथ भर्ती से जुडी हर एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है। तो अगर आप भी दिल्ली पुलिस में भर्ती होना चाहते है तो ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से पढ़े और नयी भर्ती में आवेदन कर पुलिस ज्वाइन करने का अपना सपना पूरा करे।

Check SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 Notification & Download PDF

Direct Link – SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 Apply Online

Conclusion

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 भर्ती प्रक्रिया के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दी है। ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़ें:

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment