SSC GD Constable Recruitment 2022 Exam Pattern And Syllabus in Hindi

SSC GD Constable Recruitment 2022 Exam Pattern And Syllabus in Hindi- दोस्तों आज SarkariExamHelp आप सभी छात्रों के समक्ष SSC में Sarkari Naukri की तलाश कर रहे प्रतियोगी छात्रों के लिए “SSC GD Constable Recruitment 2022 Recruitment or SSC GD Constable Exam Pattern & Syllabus in Hindi” की जानकारी शेयर कर रह रहा है। जो छात्र SSC GD Constable 2022 Exam की तैयारी कर रहे है, उन छात्रों के लिए SSC GD Constable Recruitment 2021 Notification का पढना काफी महत्वपूर्ण होगा।  Staff Selection Commission (SSC) ने SSC GD Constable Notification 2022 आयोग द्वारा दोनों पुरुष महिलाओं के लिए कांस्टेबलों के 25271 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। आज के इस पोस्ट हम कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा निकली भर्ती SSC GD Constable Recruitment 2022 की जानकारी आप निचे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

अवश्य पढ़ें:

Also Read:

Table of Contents

SSC GD Constable Recruitment 2022

SSC GD Constable Recruitment 2022 Exam Pattern And Syllabus in Hindi
SSC GD Constable Recruitment 2022 Exam Pattern and Syllabus in Hindi

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कांस्टेबल GD के विभिन पदों के लिए SSC Constable GD Notification 2021 आज दिनांक 17 जुलाई 2021 को है। . अगर आप इस भर्ती के पूरी योग्यता रखते है, तो इस भर्ती से सम्बंधित सारी जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, शुल्क, वेतन, नौकरी करने की जगह तथा चयन प्रक्रिया आदि की जानकरी इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर कर सकते है.

SSC Constable GD Recruitment 2022 कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी कांस्टेबल जीडी पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है। SSC Exams 2022 के जरिए कांस्टेबल भर्ती  पूरी की जाएगी।  Application Form ऑनलाइन  भरा जाएगा।

कांस्टेबल जीडी भर्ती 2022 के लिए SSC Constable Bharti 2022 आवेदन फार्म  ऑनलाइन आवेदन कैसे भरा जाए इसके बारे में पूरी जानकारी यहां दी जा रही है।  यह सुनहरा मौका है  स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित होने वाले SSC Gd Constable Exam 2022 प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल करके सरकारी नौकरी पाई जा सकती है।  कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021 की हर सूचना जैसे, पदों की संख्या (Number of Post) , विभागीय अधिसूचना (Departmental Notification) आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता,  अंतिम तिथि (Last date) और hello GD constable SSC syllabus exam pattern की जानकारी सरल और सहज माध्यम से प्रस्तुत करने जा रहे हैं।

नोटिफिकेशन केंद्रीय सशस्त्र बल में SSC GD Constable Jobs की है।

  • All India level  इस भर्ती में हर राज्यों के प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों के लिए है, जो केंद्र सरकार के भर्ती है। यहां सम्मानजनक अच्छे वेतन भत्ते वाली नौकरी करना चाहते हैं। तो आप भी अपना सपना साकार कीजिए और इस क्षेत्र में सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो  SSC Constable Online Form पाने के लिए यह एक  गोल्डन चांस आपके लिए है।
  • SSC Constable GD Recruitment के लिए योग्य कैंडिडेट Staff Selection Commission of India संस्था द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। पात्रता, चयन प्रक्रिया, syllabus exam pattern के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है इसके अलावा आप कैसे तैयारी करें इन सब बातों का भी जिक्र इस आर्टिकल में आपके लिए हम लेकर आए हैं। तो आपको यहां संपूर्ण जानकारी एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती से संबंधित मिल जाएगी। यदि आपका कोई प्रश्न हो इस संबंध में तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य बताइए, हम आपकी हर समस्या का समाधान तुरंत करेंगे। तो फिर आइए जानते हैं, SSC GD Constable Exam Online Form   के आवेदन के लिए  कैसे फॉर्म भरा जाए।

असम राइफल्स में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी या जीडी) केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में, एनआईए, एसएसएफ और रायफलमैन (जीडी) की भर्ती के लिए परीक्षा की अधिसूचना 17 जुलाई 2021 को जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 7 मई को आयोग ने  नोटिफिकेशन स्थगित कर दिया था। आपको बता दें कि इससे पहले मई के महीने में एसएससी जीडी कांस्टेबल की  नोटिफिकेशन जारी करने वाला था।  इससे पहले आयोग मई के पहले सप्ताह में अधिसूचना जारी करने वाला था।

SSC Constable GD Recruitment 2022 सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले, भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

SSC Constable GD Recruitment 2022 Details

विभाग का नामKendriya sashastra Bal
भर्ती बोर्डकर्मचारी चयन आयोग Staff Selection Commission
पद का नामConstable General Duty
कुल पद25271
सैलरीसातवें वेतन आयोग के अनुसार
भर्ती प्रक्रियालिखित परीक्षा के अनुसार
भर्ती का प्रकारकेंद्र सरकार की भर्ती  राष्ट्रीय स्तर की
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in

SSC GD Constable Vacancy Post Details

दोस्तों भर्ती से संबंधित पद के विवरण के बारे में यहां पर आपको जानकारी दे रहे हैं। यहां सरकारी नौकरी के बारे में पूरी जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे। 

पद विवरण :- SSC Constable Sarkari Naukri 2022 के जरिए आप सरकारी नौकरी आसानी से हासिल कर सकते हैं।  पोस्ट  के बारे में सभी विवरण नीचे दिए जा रहे हैं। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की अधिसूचना पर आधारित यह पद  विवरण है। Everything information that given of this table for the post Table.

 स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जीडी कांस्टेबल पद का विवरण 2022

SSC GD Constable Vacancy: For male & Female candidates

ssc gd constable vacancy 2022 in hindi
ssc gd constable vacancy 2022 in hindi

SSC Capf Constable Eligibility Criteria  योग्यता

SSC CAPF Constable Gd Recruitment 2022 के लिए विभाग द्वारा निर्धारित Educational Qualification विवरण आयु सीमा की  इंफॉर्मेशन दिया जा रहा है। आधिकारिक वेबसाइट की अधिसूचना से इन सब इंफॉर्मेशन की मिलान एक बार अवश्य करें फिर उसके बाद Application form भरे।

  • शैक्षिक योग्यता- 10वीं / 12वीं पास
  • आयु सीमा- कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 25 साल की उम्र सीमा है।
  • आयु में छूट- मानदंडों के अनुसार दिया जाएगा।

शारीरिक योग्यता physical ability

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई  कम से कम 170 सेंटीमीटर और महिला अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सीने का माप 80 सेंटीमीटर होना चाहिए और सीने का फुलाव 5 सेंटीमीटर कम से कम होना चाहिए।

एसएससी जीडी कांस्टेबल Application fees

आवेदन पत्र ऑनलाइन भरा जाएगा और इसके लिए आवेदन आवेदन शुल्क Application fees सामान्य वर्ग और पिछड़े वर्ग के कैंडिडेट के लिए 100 रुपया है, जबकि महिला कैंडिडेट के लिए निशुल्क फॉर्म है।

वेतनमान GD constable salary

जीडी कांस्टेबल पद के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार वेतन दिया जाएगा जिसमें भत्ते भी शामिल है। एक 21700 रुपए से ₹69100 पे स्केल मिलेगा। यह सैलरी हर महीने मिलेगी।

GD constable Bharti 2022 selection process

कांस्टेबल भर्ती सामान्य ड्यूटी  की Selection Process निम्नलिखित चरणों में पूरा होगा।

  • कंप्यूटर पर आधारित ऑनलाइन परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
  • Medical exam चिकित्सा परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन

 कर्मचारी चयन आयोग कांस्टेबल जीडी चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे SSC Official Notification एक बार जरूर कर ले।

महत्वपूर्ण तारीख एसएससी जीडी कांस्टेबल वैकेंसी 2022

SSC GD Constable Vacancy 2022 – एसएससी कर्मचारी चयन आयोग कांस्टेबल जॉब ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस  जल्द ही शुरू हो जाएगा। SSC Constable Bharti 2022 फॉर्म भरने के इच्छुक कैंडिडेट एसएससी कांस्टेबल  advertisement date,  एसएससी  आरक्षक ऑनलाइन  एप्लीकेशन प्रारंभ होने की तिथि, आवेदन सुधार अंतिम तिथि, एसएससी कांस्टेबल जीडी एग्जामिनेशन डेट, SSC कांस्टेबल एडमिट कार्ड तारीख एसएससी,कर्मचारी चयन आयोग कॉन्स्टेबल ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि, कांस्टेबल जीडी परीक्षा परिणाम इत्यादि की समस्त जानकारी एक नजर में इस टेबल  से समझे, इस भर्ती से संबंधित अपडेट  जानकारी के लिए हम से जुड़े रहे।

EventsDates
SSC GD Constable Notification 2021 (अधिसूचना दिनांक)         17th July 2021
Start Dates for submission of online applications (आवेदन शुरू होने की तिथि)17th July 2021
Last Date to fill Application Form (फॉर्म भरने की अंतिम तिथि)31st August 2021
Last date and time for making online fee payment2nd September 2021 (23:30)
Last date and time for generation of offline Challan4th September 2021 (23:30)
Last date for payment through Challan (during working hours of Bank)7th September 2021
Schedule of Computer Based Examination (Tier-I)To be informed later
Admit Card Release DateUpdate Soon
SSC GD Constable Result 2021Update Soon

SSC GD constable Bharti 2021 ऑनलाइन application form भरने का तरीका

कांस्टेबल भर्ती 2021 एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बारे में यहां बताया जा रहा है स्टेप बाय स्टेप

Steps To Apply for SSC Constable Jobs 2022 यह प्रक्रिया को अपनाएं-

एसएससी कांस्टेबल ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए कैंडिडेट को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है। कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in है। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए निम्नलिखित तरीके बताए गए हैं उसे फॉलो कीजिए।

SSC constable GD Bharti के बारे में  Departmental advertisement  का Notification दिया है उसे अच्छी तरीके से पढ़ना जरूरी है फिर उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरिये।

  • SSC के Official website पर constable GD online 2022 भर्ती का link दिया गया है उस पर click  करें।   अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन या मोबाइल स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म ऑनलाइन का विंडो दिखाई देगा उस पर आपको फॉर्म भरना है।
  • ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई समस्त सूचना सही तरीके से भरने के बाद अब आपको पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना है। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है तो अगला चरण परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए आएगा।
  • जिससे अब आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए या एटीएम डेबिट  क्रेडिट कार्ड  के जरिए मोबाइल फोन से ओटीपी के  ओटीपी के माध्यम से आप ऑनलाइन शुल्क जमा हो जाएगा।
  • आपका फॉर्म फाइनल सबमिट करने के लिए क्लिक बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आपका फॉर्म ऑनलाइन जमा हो जाएगा।
  • इसके बाद फॉर्म का पीडीएफ (PDF) का Constable Vacancies 2022 आवेदन पत्र का print out  कर ले।
  • अपने पास सुरक्षित रख लेना चाहिए क्योंकि भर्ती के हर चरण में इसकी जरूरत होती है।

 सरकारी नौकरी के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

  1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  2. पहचान पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  6. पासपोर्ट साइज फोटो 7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2022  (SSC GD Constable Syllabus)

SSC GD constable syllabus एवं  Pariksha pattern 2022 के निम्नलिखित update information  दी जा रही है।   दोस्तों आप डेट इंफॉर्मेशन Update 2021 कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकली कांस्टेबल जीडी भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया selection procedure और पाठ्यक्रम (सिलेबस) के बारे में एक बार अधिकारिक नोटिफिकेशन से संज्ञान अवश्य ले ले।

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा Computer Based Examination ( CBE ), शारीरिक मानक परीक्षण Physical Standard Test ( PST),शारीरिक दक्षता परीक्षा Physical Efficiency Test ( PET ),और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा Detailed Medical Examination ( DME ) शामिल होंगे. परीक्षा के सभी चरण अनिवार्य है, किसी भी चरण में विफल होने पर आपको निकाल दिया जायेगा.

SSC GD Constable Exam में Objective Multiple Choice Type Question पूछे जायेंगे, जोकि एक Computer Based Exam हैं. मतलब इस परीक्षा को देने के लिए हर छात्र को केंद्र में एक कम्प्यूटर दिया जायेगा, जिसमे आपका SSC GD Constable Exam का Question Paper आएगा और उसी कम्प्यूटर में आपको अपना उत्तर देना होगा.

प्रश्न पत्र को चार भागों में विभाजित किया गया है जिसमे कुल मिलकर 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. जो की चार विषयों से होंगें –

  • सामान्य बुद्धि और तर्क. General Intelligence and Reasoning.
  • सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता. General Knowledge and General Awareness.
  • प्राथमिक गणित. Elementary Mathematics.
  • हिंदी /अंग्रेजी. Hindi / English.

Exam Pattern for SSC GD 2022 Exam: Written Examination

PartSubjectNo. of QuestionsMaximum MarksDuration
AGeneral Intelligence & Reasoning252590 minutes
BGeneral Knowledge & General Awareness2525 
CElementary Mathematics2525 
DEnglish/ Hindi2525 
 Total100100 

हर एक विषय से 25 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे जिसमे से केवल एक ही विकल्प सही होगा. परीक्षा में प्रत्येक सही उतर के लिए आपको 1 अंक दिया जायेगा.

ध्यान दे : एसएससी द्वारा GD कॉन्स्टेबल के CBE ( Computer Based Exam ) परीक्षा में पास होने के लिए Cut Off Marks  तय किया हुआ है.

  • General / Ex-Serviceman है तो इस परीक्षा में पास होने के लिए आपको कम से कम 35 % अंक प्राप्त करने होंगे.
  • OBC/SC/ST छात्रों को पास होने के लिए 33 % Marks लाने होंगे. इस Computer Based Exam को उत्तीर्ण करने के बाद Physical Test और Medical Test होंगे जिसके बाद ही एसएससी GD Constable के पद के लिए नियुक्त किया जाएगा.

update information for syllabus 2022 के बारे में है कि परीक्षा का चयन प्रक्रिया चार चरणों में बटा हुआ है।

  • उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट को पद के लिए योग्य होना चाहिए।
  • चरण प्रक्रिया से गुजरने के बाद कैंडिडेट को सरकारी नौकरी प्राप्त होगी। लेकिन इससे पहले आपको सिलेबस और चरण प्रक्रिया के बारे में जानना जरूरी ताकि आपकी तरह तैयारी बेहतर हो सके।

SSC जीडी कांस्टेबल जनरल इंटेलिजेंस और  रीजनिंग  syllabus  2022

  • एनालॉजीस (Analogies)
  • समानताएँ (Similarities)
  • भिन्नता (Differences)
  • स्थानिक दृश्य (Spatial visualization)
  • स्थानिक उन्मुखीकरण (Spatial orientation)
  • दृश्य स्मृति (Visual memory)
  • भेदभाव (Discrimination)
  • अवलोकन (Observation)
  • संबंध की अवधारणा (Relationship concepts)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical reasoning)
  • चित्रात्मक वर्गीकरण (Figural classification)
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला (Arithmetic number series)
  • गैर-मौखिक श्रृंखला (Non-verbal series)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and decoding) पाठ्यक्रम में शामिल है।

एसएससी GD constable  जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस सिलेबस 2022

  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • खेल
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक परिदृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान

एसएससी जीडी कांस्टेबल एलिमेंट्री मैथ्स सिलेबस 2022

  • क्षेत्रमिति
  • समय
  • दूरी
  • अनुपात और समय
  • समय और काम
  • नंबर सिस्टम से संबंधित समस्याएं
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव
  • भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत, ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट

एसएससी जीडी कांस्टेबल इंग्लिश सिलेबस 2022

  • Error Spotting
  • Fill in the Blanks
  • Phrase replacements
  • Cloze test
  • Synonyms & Antonyms
  • Phrase and idioms meaning
  • One Word Substitution
  • Spellings
  • Reading comprehension

 एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2022 हिंदी  पाठ्यक्रम

  •  संधि, समास
  •  मुहावरे
  • सही शब्द
  •  पद परिचय
  •  अपठित गद्यांश
  • अपठित काव्यांश
  • संज्ञा,
  • सर्वनाम
  • विशेष
  • क्रिया विशेषण

SSC GD Constable Study Materials

SSC GD Constable Exam Syllabus in Hindi

  • सामान्य बुद्धि और तर्क: General Intelligence And Reasoning – प्रश्न पत्र का यह भाग अभ्यर्थियों की सोचने समझने और समस्या निवारण कौशल की क्षमता का परिक्षण करेगा सामान्य बुद्धि और तर्क में पूछे गए सवाल और दोनों तरह के हो सकते है.
  • सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता:  General Knowledge And General Awareness – SSC GD Constable CBE का यह भाग उम्मीदवार के आस पास के माहौल, वर्तमान में हो रही घटनाओ के ज्ञान और समाज की सामान्य जागरूकता का परिक्षण करना होगा. प्रश्नो को वर्तमान घटनाओ के ज्ञान और हर दिन के ऐसे मामलों के परिक्षण और उनके वैज्ञानिक पहलु में अनुभव के रूप में किया जायेगा. भारत और उसके पडोसी देशों से संबंधित प्रश्न. भारतीय इतिहास और संस्कृति. पर्यावरण. भारत अथवा विश्व के भूगोल. वैज्ञानिक अनुसंधान. भारतीय सविधान. अर्थशास्त्र. सामान्य राजनीती. खेल इत्यादी.
  • प्राथमिक गणित: Elementary Mathematics – यह अनुभाग गणितीय कौशल का परिक्षण करेगा ताकि यह पता लगा सके के आप संख्याओं के साथ कितने अच्छे हैं और उनका उचित उपयोग कैसे करते हैं. सरल ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज. संख्या प्रणाली. दशमलव, भिन्न और अंकों के बिच का सम्बन्ध. प्रतिशत. पूर्ण संख्याओं की गणना. औसत ब्याज इत्यादि.
  • हिंदी /अंग्रेजी:  Hindi / English – हिंदी और अंग्रेजी भाषा में सही व्याकरण उपयोग, शब्दावली उपयोग, बुनयादी समझ और लेखन क्षमता इत्यादि का परिक्षण करता है.
  • हिंदी: अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना. मुहावरे व उनके अर्थ. बहुवचन, किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन. वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द. संधि विच्छेद इत्यादि.
  • English: Synonyms & Antonyms. Shuffling Of Sentence Parts. Idioms & Phrases. Spelling. Detecting Mis-S pelt Words. One Word Substitution, Etc.

General FAQs – जीडी कांस्टेबल भर्ती एसएससी 2022  पूछे जाने वाले प्रश्न

एसएससी  कांस्टेबल भर्ती  2022 चयन प्रक्रिया क्या है?

एसएससी कांस्टेबल चयन प्रक्रिया 2040 निम्नलिखित तरीके से आयोजित होगा।  आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निम्नलिखित से चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा तभी उनको सरकारी जॉब मिल पाएगी।

लिखित परीक्षा
शारीरिक मापदं
शारीरिक दक्षता परीक्षा
मेडिकल टेस्ट
दस्तावेज सत्यापन

SSC constable GD Bharti update examination process क्या है?

SSC GD Constable Exam 2022 में परीक्षा में Objective Multiple Choice Type Question  पूछा जाएगा,  online computer  पर लिया जाएगा।  हर सेंटर पर हर कैंडिडेट का लिया जायेगा। आपका SSC GD Constable Exam का question paper online computer पर होगा।
GD constable Bharti का प्रश्न पत्र चार भागों में  होगा। जिसमें कुल  100 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक खंड में 25- 25 प्रश्न होगा।
General Intelligence and Reasoning/ सामान्य बुद्धि और तर्क
General Knowledge and General Awareness/ सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता
Elementary Mathematics/ प्राथमिक गणित
Hindi/ English
हर एक विषय से आपसे 25 questions  पूछा जाएगा हर क्वेश्चन का एक-एक अंक होगा इस तरह 100 का एक पेपर होगा।

SSC GD Exam Pattern से उम्मीदवारों को बेहतर समझ मिलेगी कि परीक्षा कैसी होगी?

SSC GD Constable Exam Pattern निम्नलिखित है। उम्मीदवार हिंदी या अंग्रेजी में किसी एक खंड की अपनी योग्यता6नुसार हल कर सकता है। परीक्षा में कोई नकारात्मक  नहीं दिया जाएगा।  परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट यानि ऑनलाइन होगी। प्रत्येक प्रश्न +1 अंक का  दिया जाएगा। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रश्न पत्र होगा। लिखित परीक्षा में पास होने के बाद फिजिकल टेस्ट के लिए कैंडिडेट को बुलाया जाएगा।

एसएससी द्वारा निकली कांस्टेबल जीडी भर्ती के वेबसाइट कौन सी है?

SSC की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर भी विज़िट कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया आवेदन पत्र सिलेबस की अधिक जानकारी के लिए इस लेख के पूरा पढ़े।

कांस्टेबल भर्ती जीडी एसएससी द्वारा निकली है उसमें फिजिकल परीक्षा किस तरह से होगी?

100 नंबर के लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण करने और मेरिट पर आने के बाद ही आपको खींचकर टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जिसमें निम्नलिखित तरीके से फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा।
पासिंग क्राइटेरिया इस प्रकार है –
पुरुष –  6 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 14 फीस लंबी कूद, 3.9 फीट ऊंची कूद
महिला – 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 10 फीस लंबी कूद, 3 फीट ऊंची कूद

जीडी कांस्टेबल एसएससी 2022 भर्ती के लिए उम्र सीमा कितनी है?

आयु सीमा- एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2022 की भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 23 वर्ष 01 अगस्त, 2021 होनी चाहिए।
आयु में छूट विवरण विज्ञापन देखकर चेक करें। (ओबीसी- 26 वर्ष, एससी/एसटी- 28 वर्ष।)

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2022 आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

सामान्य पुरुष के लिए – रु 100/- और महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/ भूतपूर्व सैनिक के लिए – कोई शुल्क नहीं है।

एसएससी GD कांस्टेबल ऑनलाइन फॉर्म 2022 कैसे जमा करें?

एसएससी जीडी कांस्टेबल ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको  ssc.nic.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।  candidate  आधिकारिक  website  पर   apply करना है। GD constable (उम्मीदवार) SSC जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन लिंक शुरू हो गया है आप इसमें अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल read कीजिए।

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 की नई परीक्षा तिथि क्या है?

परीक्षा तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी संभावना है। सितम्बर महीने में परीक्षा हो जाएगी परीक्षा।

SSC GD constable भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएगा?

 एसएससी जीडी कांस्टेबल भारती 2022 ऑनलाइन पंजीकरण जल्द शुरू किया जायेगा।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 में कितने पद हैं?

SSC GD Constable 2022:जीडी कांस्टेबल की 25 हजार से अधिक भर्तियां हो रही हैं।

SSC GD Constable 2022 के लिए योग्यता क्या है?

एसएससी जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा 2022 के लिये वे सभी उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्‍होंने कक्षा 10वीं की परीक्षा पास कर ली है। इसके अलावा उम्‍मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी नियमों  वर्ग के श्रेणी को नियमों के अनुरूप आयु की अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 की भर्ती में कौन-कौन से पोस्ट हैं और भर्ती प्रक्रिया कैसे होगी?

SSC GD 2022 परीक्षा BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSF, SSB, NIA और असम राइफल्स (AR) में कांस्टेबल के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को आयोजित कराई जाएगी। SSC GD 2021 की पूरी भर्ती प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी-
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT),
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST),
 फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
 मेडिकल टेस्ट
इस वैकेंसी में कुल 40000 पद अलग-अलग डिपार्टमेंट के हैं।

क्या इस भर्ती प्रक्रिया में नेगेटिव मार्किंग है?

नहीं इस भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह का नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

जीडी भर्ती कांस्टेबल भर्ती कौन सा आयोग करवा रही है?

जीडी भर्ती 2022 का आयोजन स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा कराया जा रहा है। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 के अंतर्गत भारत सरकार के कई डिपार्टमेंट की कांस्टेबल की भर्ती यहां पर संयुक्त रूप से एसएससी द्वारा करवाया जा रहा है।

SSC GD Constable Recruitment 2022 के नोटिफिकेशन के अनुसार किसके डिपार्टमेंट के लिए जीडी कांस्टेबल भर्ती हो रहा है?

SSC GD constable recruitment के तहत  notification के अनुसार  योग्य अभ्यर्थियों को  निम्नलिखित विभाग में नौकरी करने का अवसर मिलेगा। 
जो उम्मीदवार निम्नलिखित में से किसी एक डिपार्टमेंट में मेरिट के अनुसार उनका चयन किया जाएगा लेकिन उनकी पसंद का भी ध्यान में रखा जाएगा। (SSC GD Constable Recruitment 2021) कर सकते हैं।
बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल ( SSB), नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) भर्ती के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर online apply कर सकते हैं।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment