know 10 Important Things Related To The Application- SSC सेलेक्शन पोस्ट के आठवें चरण की प्रक्रिया जारी है. कई उम्मीदवार प्रतिदिन बड़ी संख्या में इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे है. 8वें चरण में अलग – अलग प्रकार के 1355 पदों के लिए भर्ती की जाएगी. सेलेक्शन पोस्ट की यह भर्ती मैट्रिक, 10+2 और ग्रेजुएशन लेवल के लिए अलग – अलग पदों के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. पद की शैक्षणिक योग्यता के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा कराई जाती है. आवेदन के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. रजिस्ट्रेशन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्रों की स्कूटनी होगी इसमें योग्य पाए गए उम्मीदवारों को सीबीटी (CBT) के लिए बुलाया जायेगा. परीक्षा में General Intelligence, General Awareness, Basic Economic Skill, English Language के दो – दो नंबर के 25 -25 प्रश्न पूछे जाते है. आठवें चरण की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 10 से 12 जून के बीच होगी.
[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
अवश्य पढ़ें:
- SSC Recruitment 2020: एसएससी फेज 8 भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च तक
- SSC GD Constable Recruitment 2020 Exam Pattern And Syllabus in Hindi
- HSSC Patwari Recruitment 2020 की 21 सरकारी नौकरी की पूरी जानकारी
- HSSC PGT Teacher Recruitment 2020; सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- Haryana Staff Selection Commission (HSSC) Clerk Result 2019 PDF Download (Released)
SSC Phase 8 Selection Post Notification 2020
सामान्य भर्ती में कई प्रकार के पदों के लिए एक ही आवेदन लिए जाते है जबकि सेलेक्शन पोस्ट की भर्ती में पद के सापेक्ष आवेदन लिए जाते है. आयोग केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में विभिन्न प्रकार के पदों के लिए CGL, CHSL सहित अन्य कई नियमित भर्ती करता है. इन भारतियों में जो पद शामिल नहीं होते है या जो पद भर्ती के लिए एसएससी के पास नियमित तौर पर नहीं आते है, वे सेलेक्शन पोस्ट की श्रेणी में आते है.
10 Important Things Related To The Application Process
मुख्य तिथियां : एसएससी फेस 8 भर्ती की मुख्य तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन की तारीख – 21 फरवरी 2020 से 20 मार्च 2020 तक
- ऑनलाइन फ़ीस जमा करने की आखिरी तारीख – 23 मार्च 2020 को रात 11:59 बजे तक.
- ऑनलाइन फ़ीस के लिए चालान जनरेट करने की आखिरी तारीख – 23 मार्च 2020 को रात 11:59 बजे तक.
- चालान से आवेदन फ़ीस जमा कराने की आखिरी तारीख – 25-03-2020 ( बैंक के खुले रहने तक ).
- कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा की तारीख – 10 जून 2020 से 12 जून 2020 तक.
Age Limit
प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है ग्रेजुएशन लेवल पर होने वाली कम्युनिकेशन ऑफिसर के 181 पदों पर भर्ती के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष रखी गई है. कुछ में यह 18 से 25 है. कुछ में 18 से 30 वर्ष रखी गई है. अभ्यर्थी के आयु की गणना 01-01-2020 को होगी.
Application Fee
ध्यान दे : महिला उम्मीदवारों, SC, ST दिव्यांग और एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क नहीं देनी होगी.
आवेदन शुल्क 100 रूपये मात्र ( आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए भीम यूपीआई (Bhim UPI), नेट बैंकिंग (Net Banking), वीजा (Visa), मास्टर कार्ड (Master Card), मैस्ट्रो (Maestro), रुपे क्रेडिट कार्ड (Credit card), डेबिट कार्ड (Debit card) या एसबीआई की शाखाओं मे चालान के जरिये आवेदन शुल्क जमा करा सकते है.
[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
Last Date For Submission Application Fee
बिना शुल्क वाले आवेदन अपने आप रद्द माने जायेंगे.
- ऑनलाइन फ़ीस जमा कराने की आखिरी तारीख 23 मार्च 2020 है.
- एसबीआई चालान का इस्तेमाल कर फेस जमा कराने की आखिरी तारीख 25 मार्च 2020 है.
SSC PHase 8 Exam Syllabus
ध्यान दे : सीबीटी प्रश्न पत्र, परीक्षा के लेवल यानी मैट्रिक, हायर सेकंड्री व ग्रेजुएशन लेवल के अलग – अलग उम्मीदवार के लिए अलग – अलग स्तर का पेपर होगा. एसएससी कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट ( CBT ) एक घंटे की परीक्षा होगी जिसमे 200 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न चार भागों – 10 सामान्य ज्ञान, 20 सामान्य जागरूकता, 30 गणनात्मक क्षमता और 40 अंग्रेज़ भाषा ( बेसिक नॉलेज ) का होगा. प्रत्येक भाग के लिए 50 अंक निर्धारित है.
CBT Call Letter
- आवेदन में योग्य पाए गए उम्मीदवार ही CBT में बैठ सकेंगे.
- आवेदन पत्रों की जांच के बाद योग्य उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी किया जायेगा.
जरूर पढ़ें:
- SSC Stenographer Group ‘C’ & ‘D’ 2020 Syllabus And Exam Pattern In Hindi
- SSC CPO SI 2020 Syllabus & Exam Pattern Paper 1st & 2nd in Hindi
- Most Important HSSC 100+ Haryana One-Liner GK Quiz Questions Answers PDF Download in Hindi | हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- BPSSC Bihar Police SI Syllabus and Exam Pattern 2020
- Indian Polity (भारतीय राजव्यवस्था) PDF Notes in Hindi For Competitive Exams (UPSC, SSC, Banking or Railway)
Cut Off Marks
सीबीटी परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को कम से कम 35 फीसदी, ओबीसी / ईडब्लूएस को 30 फीसदी व अन्य पिछड़े वर्ग को 25 फीसदी अंक प्राप्त करना जरुरी है. अन्यथा उन्हें अगले स्टेज की परीक्षा के लिए योग्य नहीं माना जायेगा.
Central Region
( NR ) बिहार और उत्तर प्रदेश के परीक्षा केंद्र : सेन्ट्रल रीजन में बिहार और उत्तर प्रदेश आते है. दोनों राज्यों के परीक्षा केंद्र भागल्पुर ( 3201 ), मुजफ्फर ( 3205 ), पटना ( 3206 ), आगरा ( 300 ), बरेली, कानपूर ( 3009 ), मेरठ ( 3011 ), प्रयागराज ( 3003 ).
मध्यप्रदेश सब रीजन ( MPR )के परीक्षा केंद्र : Madhya Pradesh Sub Region Examination Center –
Also Read:
बिलासपुर (6202), रायपुर ( 6204 ), दुर्ग भिलाई ( 6205 ), भोपाल ( 6001 ), ग्वालियर ( 6005 ), इंदौर ( 6006 ), जबलपुर ( 6007 ), सतना ( 6014 ), सागर ( 6015 ), उज्जैन ( 6016 ).
नॉर्थ रीजन ( NR ) दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड के परीक्षा केंद्र : Examination Centers of North Region Delhi Rajasthan and Uttarakhand –
दिल्ली (2201),अजमेर (2401), अलवर ( 2402 ), भरतपुर ( 2403 ), बीकानेर (2404 ), जयपुर ( 2405 ), जोधपुर ( 2406 ), कोटा ( 2407 ), श्रीगंगानगर ( 2408 ), उदयपुर ( 2409 ), सीकर ( 2411 ), देहरादून ( 2002 ),हल्द्वानी ( 2003 ),हरिद्वार (2005), रुड़की ( 2006 ).
इसे भी पढ़ें:
- Bihar BPSC Civil Judge Recruitment 2020 Details in Hindi
- CoronaVirus Update: Pm Modi Address On The Lock Down Of The CoronaVirus Crisis
- HantaVirus kya hai in Hindi | जाने इसके लक्षण और बचाव के तरीके
- RPF Recruitment 2020: रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2020 सीधी भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन जारी
- Sarkari Result 10th/10+2 Govt Jobs 2020 – आठवीं से 12वीं तक के लिए सरकारी नौकरी 2020 की जानकारी पाइये
- Coronavirus in India: PM Modi Speech on CoronaVirus Awareness and Prevention in Hindi
- 22 मार्च जनता कर्फ्यू के बारे में जानकारी पाइए, क्यों आवश्यक है और इसका क्या महत्व है?
- BPSC Recruitment 2020: बिहार लोकसेवा आयोग BPSC 69 पदों के लिए वैकेंसी ऑनलाइन आवेदन करें
- Drishti Current Affairs Today Yearly (वार्षिकी) Magazine in Hindi PDF Download
- कोरोना वायरस का नाम ‘CoronaVirus’ ही क्यों रखा गया है?