8th Pass Railway Jobs

12th Pass Railway Jobs

Airport Jobs

10th Pass Railway Jobs

Police Jobs

Application Form

UKSSSC Recruitment 2021: 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स गवर्नमेंट जॉब 1 लाख से अधिक सैलरी, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एप्लीकेशन अप्लाई

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से 434 पदों पर ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक लाख  की सैलरी वाली  यह सरकारी नौकरी पाने का यह सबसे सुनहरा मौका है।आपको बता दें कि UKSSSC Recruitment, Sarkari Naukri 2021 की निकली गवर्नमेंट जॉब में 12वीं पास के लिए ही अच्छा मौका है। पात्रता, उम्र, अंतिम तिथि एवं एप्लीकेशन फॉर्म UKSSSC भरने की प्रक्रिया इत्यादि के बारे में जानकारी दे रहे हैं। UKSSSC Naukri 2021 के बारे में यहां पर जानकारी दी जा रही है इसे पूरा पढ़ें।

आवेदन करने की तिथि: 434 पदों की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की तिथि 6 जुलाई है। UKSSSC आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है।

अवश्य पढ़ें:

UKSSSC Recruitment 2021

उत्तराखंड के अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड ने निम्नलिखित पद के लिए आवेदन मांगे हैं-
इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन
UKSSSC Recruitment 2021
UKSSSC Recruitment 2021 in Hindi
 पदनाम  पदों की संख्या
मॉनिटरिंग असिस्टेंट  08
लैब असिस्टेंट  07
कॉपरेटिव सुपरवाइजर  02
एनवारनमेंटल सुपरवाइजर 291
लैब असिस्टेंट87
लैब असिस्टेंट 09
फोटोग्राफर 02
साइंटिफिक असिस्टेंट 05
फार्मासिस्ट 08
केमिस्ट  13
ग्रेजुएट असिस्टेंट 02

434 पोस्ट के लिए वैकेंसी खाली है।

खास तारीखें

विज्ञापन की तारीख30 जून 2021
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की शुरुआत कब से होगा06 जुलाई 2021
आवेदन की  लास्ट डेट19 अगस्त 2021
एग्जामिनेशन फीस  की आखिरी तारीख21 अगस्त 2021
लिखित परीक्षा की संभावित तारीख (टेंटेटिव डेट)दिसंबर 2021

वेतनमान

वेतन साइंटिफिक असिस्टेंट, फार्मासिस्ट केमिस्ट्री पद19,000 से 1,12,400 रुपए
फोटोग्राफर29,200 से 92,300
लैब असिस्टेंट के लिए वेतनमान25,500 से 81,100 तक है।

योग्यता:

  • मॉनिटरिंग असिस्टेंट
  • विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास
पदनाम योग्यता
लैब असिस्टेंविज्ञान के साथ 12वीं पास
कॉपरेटिव सुपरवाइजरविज्ञान के साथ 12वीं पास होना जरूरी है।
साइंटिफिक असिस्टेंटविज्ञान से 12वीं पास
लैब असिस्टेंटकिसी भी यूनिवर्सिटी से फिजिक्स केमेस्ट्री जूलॉजी बॉटनी या फोरेंसिक साइन्स में से एक विषय में 50% अंकों के साथ बीएससी या होना चाहिए।
फोटोग्राफरकिसी भी यूनिवर्सिटी से बीएससी फिजिक्स से 50% अंकों के साथ
साइंटिफिक असिस्टेंटकिसी यूनिवर्सिटी से रसायन विज्ञान , प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान में मास्टर डिग्री
फार्मेसिस्टविज्ञान या गणित से 12वीं पास

उम्र सीमा

दोस्तों UKSSSC अलग-अलग पदों के लिए अधिकतम आयु  अलग-अलग है ।  एंड पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल है।

ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस

  • अब आपको उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड  के पोस्ट के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। 
  • अगर आप भी ऑनलाइन फॉर्म भरने की इच्छा रखते हैं तो निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाएं।
  •  सबसे पहले आपको UTTARAKHAND SUBORDINATE SERVICE SELECTION COMMISSION की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।  अधिकारी वेबसाइट निम्नलिखित है https://sssc.uk.gov.in/
  • होम पेज पर आपको Exams/ Recruitments पर क्लिक करेंगे तो प्रयोगशाला सहायक एवं अन्य की भर्ती वाले लिंक पर क्लिक  करना है।
  • इसके बाद आप ऑनलाइन फॉर्म  मीडिया के सभी सूचनाओं को सही सही भरना। 
  • आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा करना है इसके बाद फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद समस्त सूचना भरनी होगी और  आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले।

एग्जामिनेशन फीस परीक्षा शुल्क

जनरल और ओबीसी कैंडिडेट के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने पर ₹300 एग्जामिनेशन फीस लिया जाएगा।जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को इसके लिए 150 रुपए देना होगा।

सिलेक्शन प्रोसीजर (चयन प्रक्रिया)

  •  इन पदों के लिए  चयन प्रक्रिया (selection process) के अंतर्गत से एक लिखित परीक्षा  होगी।
  • यह लिखित परीक्षा  100 अंकों की होगी।
  • 2 घंटे की परीक्षा में कुल 100 क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
  • यह क्वेश्चन मल्टीपल चॉइस (एमसीक्यू) बहुविकल्पी  प्रकार का होगा। 
  • गलत प्रश्नों के उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं है। 
  • चयन इस परीक्षा में प्राप्त अंकों को मेरिट लिस्ट बनाकर किया जाएगा।
  • आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

General FAQs

अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड की जारी भर्ती लैब टेक्नीशियन फार्मेसिस्ट पदों की चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड की जारी भर्ती से लैब टेक्नीशियन फार्मासिस्ट इत्यादि की चयन प्रक्रिया में एक रिटन टेस्ट होगा और किसी के आधार पर  अभ्यर्थियों का कलेक्शन किया जाएगा।

लैब टेक्नीशियन फार्मासिस्ट 2021 वैकेंसी उत्तराखंड USSSB परीक्षा शुल्क कितना है?

USSSB सामान और ओबीसी कैंडिडेट के लिए ₹300 और  शेष आरक्षित वर्ग sc.st.obc डब्ल्यू एस महिला विकलांग इत्यादि के लिए डेड सो रुपए एग्जामिनेशन फीस है।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़ें:

Author

Leave a Comment