Union Budget 2019-20 With Key Highlights PDF Download in Hindi

Union Budget 2019-20 तथा वित्त मंत्री का बजट भाषण PDF में Download करे – दोस्तों आज SarkariExamHelp आप सब छात्रों के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया यूनियन बजट 2019-20 तथा बजट भाषण PDF Notes” शेयर कर रहा है। आप की जानकारी के लिए बता दे की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  5 जुलाई  2019  को संसद में यूनियन बजट 2019 -20  पेश किया है। साल 2019  में होने वाले Competitive Exam में Union Budget बजट 2019 -20  से अवश्य प्रश्न जरूर पूछे जायेंगे और इसलिए हम यहाँ यूनियन बजट 2019 -2 9 PDF तथा वित्त मंत्री का बजट भाषण (Speech)PDFके माध्यम से शेयर कर रहे है। आपको इस PDF को D ownload करके अवश्य पढना चाहीये। नीचे हम बजट 2019 -20  के कुछ खास बिंदु पे प्रकाश डाल रहे है।

Must  Read :

Also Read:

Table of Contents

Union Budget 2019 -20

Union Budget 2019-20 With Key Highlights PDF Download in Hindi
Union Budget 2019-20 With Key Highlights PDF Download in Hindi

यूनियन बजट 2019 देश का आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पहला बजट पेश किया। मोदी सरकार के दुसरे कार्यकाल के पहला बजट आज 5 जुलाई 2019 को सुबह 11:00 बजे संसद भवन में पेश किया गया  है । इससे जुडी बहुत ही खास और रोचक जानकारी आपको आज के पोस्ट के माध्यम से मिलेगी। इस बार का बजट और भी कई मायनो में ख़ास है। पूरी जानकारी पाने के लिए SarkariExamHelp का Budget 2019 जरुर पढ़ें ।

किस क्षेत्र में किस प्रकार का और कितना बदलाव हुआ है Tax के द्वारा और कौन सी नई टैक्स और रोजगार संबंधित क्या -क्या निर्देश जारी हुए है जानने के लिए आज का लेख विस्तृत रूप से पढ़े।

Union Budget 2019-20 Key Highlights

  • 2022 तक 1।95 करोड़ घर बनाएं जाएंगे। 114 दिनों में घर बनाकर दे रहे हैं। पहले 314 दिनों में बनते थे।
  • उज्जवला के जरिए सात करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए।
  • 20 प्रोद्योगिकी बिजनेस इंक्यूबेटर स्थापित किए जाएंगे, जिसके जरिए 20 हजार लोगों को स्किल दिया जाएगा।
  • देशभर में 10 हजार उत्पादक संघ बनाए जाएंगे।
  • जल शक्ति मंत्रालय जल संसाधनों का प्रबंधन करेगा। गांव में हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा।
  • रोजना 135 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य है। अभी तक 30 हजार किमी सड़क बनाई गई हैं।
  • विमानन क्षेत्र, मीडिया, एनीमेशन AVGC और बीमा क्षेत्रों में एफडीआई खोलने के लिए सुझाव आमंत्रित करेगी।
  • इसरो की मदद और अभियानों को आगे बढ़ाने के लिए न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड का गठन किया जाएगा।
  • हर पंचायत को इंटरनेट से जोड़ेंगे। दो करोड़ से ज्यादा लोगों को डिजिटल साक्षर बनाया।
  • अक्टूबर 2019 तक देश खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा।
  • पीएम आवासा योजना के तहत शहरों में 81 लाख घर बनाए जाएंगे।
  • 4 साल में गंगा नदी पर कार्गो की आवाजाही शुरू होगी।
  • इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को प्रोत्साहन देना है।
  • रेलवे ढांचे के विकास के लिए 50 हजार करोड़ की आवश्यकता है।
  • रेलवे के विकास के लिए पीपीपी मॉडल से निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • बजट 2018-19 के लिए 300 किमी। मैट्रो रेलवे को मंजूरी।
  • बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए बजट में वन नेशन, वन ग्रिड प्लान का एलान किया गया है। बिजली टैरिफ में बड़े सुधार की योजना।
  • आदर्श किराया कानून बनाया जाएगा।

Union Budget 2024-25 PDF Download – Key Highlights in Hindi

यूनियन बजट (Union Budget) 2019 -20 के प्रमुख बिन्दु-

  • एमएसएमई के लिए 350 करोड़ का आवंटन तथा ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाएगा। छोटे उद्यमियों की कर्जमाफी के लिए 350 करोड़ का प्रावधान।
  • खूदरा कारोबारियों के लिए पेंशन पर भी विचार । 3 करोड़ दुकानदारों के लिए पेंशन देने का विचार।
  • सरकार कई लेबर कानूनों को 4 कोड में बदलेगी।
  • स्टार्टअप के लिए टीवी कार्यक्रम शुरू होगा। जिससे स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा। नया चैनल शुरू होगा। इससे उनको फंडिंग में मदद मिलेगी।
  • राजघाट पर राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र बनेगा जिसका दो अक्तूबर को उद्घाटन किया जाएगा।
  • उच्च शिक्षा संस्थानों को 400 करोड़ रुपये की मदद करेगी केंद्र सरकार।
  • विदेशी छात्रों के लिए ‘स्टडी इन इंडिया’ प्रोग्राम।
  • साल 2019-20 में 80 लिवलीहुड बिजनेस इनक्यूबेटर्स लाए जाएंगे।
  • 35 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे गए। जिससे 18341 करोड़ रुपए की बचत हुई।
  • सरकार 17 प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों को विश्व स्तरीय स्थलों के रूप में विकसित कर रही है। एक डिजिटल रिपॉजिटरी बनेगी।
  • एनआरआई को आधार कार्ड जारी किए जाएंगे। उनको 180 दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
  • जिस महिला का जन धन अकाउंट है और जो सेल्फ हेल्प ग्रुप में वैरिफाइड है उसे 5 हजार रुपए की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी।
  • एक सेल्फ हेल्प ग्रुप में 1 महिला को 1 लाख रुपए का लोन मुद्रा लोन योजना के जरिए दिया जाएगा।</li >

क्या खास बातें रही Union Budget 2019 -20 में इस बार?

  • 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
  • 2-5 करोड़ की आय वालों पर 3 फीसदी अतिरिक्त कर लगेगा।
  • 5 करोड़ से अधिक आय पर 7 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगेगा।
  • 2 करोड़ तक की आय पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
  • खाते से एक साल में एक करोड़ से ज्यादा निकासी पर 2 फीसदी टीडीएस लगेगा।
  • पैन कार्ड की जगह आधार कार्ड से भी भरा जा सकेगा आयकर।
  • सरकारी बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे। सरकारी बैंकों की संख्या घटाकर 8 की जाएगी।
  • सरकार हाउसिंग बैंक के रेगुलेशन को नेशनल हाउसिंग बैंक से हटाकर रिजर्व बैंक को देगी। इनका नया रेगुलेटर रिजर्व बैंक होगा।
  • सरकार ने ऐलान किया कि लोन देने वाली कंपनियों को अब सीधा आरबीआई कंट्रोल करेगी।
  • सरकार 1 से 20 रुपये के नए सिक्के जारी करेगी।
  • इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 12% की जगह 5 फीसदी जीएसटी।
  • स्टार्टअप के जुटाए फंड पर इनकम टैक्स जांच नहीं करेगा। एंजेल क्स से छूट।
  • अब 400 करोड़ रुपए तक टर्नओवर वाली कंपनियों को 25 फीसदी कॉर्पोरेट टैक्स देना होगा।
  • 45 लाख तक का घर खरीदने पर 1।5 लाख की छूट।
  • हाउसिंग लोन पर 3।5 लाख रूपए तक ब्याज में छूट।
  • एयर इंडिया को बेचने की प्रक्रिया एक बार फिर होगी शुरू।
  • युवाओं को महात्मा गांधी के मूल्यों से अवगत कराने के लिए ‘गांधीपीडिया’बनेगा।
  • बुनियादी सुविधाओं के लिए 100 लाख करोड़ का निवेश होगा।
  • सोने और बहुमूल्य धातुओं पर उत्पाद शुल्क 10 से बढ़कर होगा 12।5 प्रतिशत कर दिया गया है।
  • पेट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपये का अतिरिक्त सेस वसूला जाएगा।
  • बीमा क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई।

Union Budget 2019 -20 PDF Download

Name of PDFDownload Link
Key Highlights of Union Budget 2019-20Download PDF
बजट भाषण सारांश -2019-20DOWNLOAD PDF
Budget 2019 Highlights For Mains-2019Download PDF
बजट पत्रों का संक्षिप्त परिचय -2019-20DOWNLOAD PDF

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है। आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है। हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे। आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए।

Disclaimer: SarkariExamHelp does not claim this book, neither made nor examined। We are simply giving the connection effectively accessible on the web। If any way it abuses the law or has any issues then sympathetically mail us: info@sarkariexamhelp।com

इसे भी पढ़े :

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment