Union Budget 2023-24 Highlights PDF Download – यूनियन बजट 2023-24 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी 2023 को यूनियन बजट प्रस्तुत किया गया। बजट भाषण PDF में डाउनलोड करें। दोस्तों आज SarkariExamHelp आप सब छात्रों के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया यूनियन बजट 2023-24 और बजट भाषण PDF Notes शेयर कर रहे हैं।
Union Budget 2024-25 PDF Download – Key Highlights in Hindi
Budget 2023 in Hindi
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Union Budget 1 फरवरी 2023 को संसद में प्रस्तुत किया है। यूनियन बजट 2023-24 Competitive Exam के लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि Union Budget बजट 2023 से प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए हम यहाँ यूनियन बजट 2023-24 PDF तथा वित्त मंत्री का बजट भाषण (Speech) PDF के माध्यम से शेयर कर रहे है। आपको इस PDF को Download करके जरूर पढना चाहिये। इसके अलावा इस बजट से संबंधित खास बिंदुओं के बारे में भी हम आपको विस्तार से जानकारी दे रहे हमारे इस पेज को पूरा जरूर पढ़ें आपको बहुत फायदा होगा।
Union Budget यूनियन बजट 2923-24 तथा वित्त मंत्री का बजट भाषण PDF में Download करे
Indian Economic Review आर्थिक समीक्षा Union Budget 2923-24 PDF Download In Hindi
यूनियन बजट 2023 देश का आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। मोदी सरकार के दुसरे कार्यकाल के यह अंतिम बजट है इसके बाद 2024 में चुनाव होने वाला है। इसलिए इसे चुनावी बजट भी कहा जा रहा है। बजट आज 1 फरवरी 2023 को को सुबह 11:00 बजे संसद भवन में पेश किया गया है । इससे जुडी बहुत ही खास और रोचक जानकारी आपको आज के पोस्ट के माध्यम से मिलेगी। इस बार का बजट और भी कई मायनो में ख़ास है। पूरी जानकारी पाने के लिए SarkariExamHelp का Budget 2023 जरुर पढ़ें।
इस बजट के मुख्य बिंदु क्या रहे हैं और कौन-कौन सा बदलाव हुआ टैक्स( income tax slabs change) को लेकर कौन-कौन सी योजनाएं शुरू हुई रोजगार संबंधित क्या फैसले लिए गए इन सब बातों की जानकारी विस्तृत रूप से पढ़ें-
Union Budget 2023-24 Key Highlights
Budget 2023 Highlights: के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है जो आपके प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फाइनेंशियल ईयर 1 फरवरी 2023-24 के लिए आम बजट संसद में प्रस्तुत किया।
- बजट के मुख्य बिंदु में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर अधिक फोकस किया गया है।
- कैपिटल एक्सपेंडिचर में 33 प्रतिशत वृद्धि की गई है। इसके अलावा आने वाले वित्त वर्ष में फिस्कल डेफिसिट को घटाकर 5.9 फ़ीसदी करने का टारगेट रखा है।
- केंद्र 3.5 लाख Schedule Tribe छात्रों की सेवा करने वाले 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए 38,800 teacher और सहायक कर्मचारियों की भर्ती करेगा।
- मैनहोल से मशीन होल मोड में संक्रमण के लिए सभी शहरों और कस्बों को सेप्टिक टैंक और सीवरों के 100% यांत्रिक डी-स्लजिंग के लिए बनाया जाएगा।
Budget 2023 Update
न्यू इनकम टैक्स रिजीम के टैक्स स्लैब्स में बदलाव (New Income Tax Slabs) किया गया। स्लैब्स की संख्या कम की गई है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में न्यू टैक्स रिजीम के तहत 6 के बजाय 5 इनकम टैक्स स्लैब किया गया है।
New Income Tax slab निम्नलिखित है–
- 3 लाख रुपये तक टैक्स रेट : 0%
- 3 से 6 लाख रुपये तक टैक्स रेट: 5%
- 6 से 9 लाख रुपये तक टैक्स रेट: 10%
- 9 से 12 लाख रुपये तक टैक्स रेट: 15%
- 12 से 15 लाख रुपये तक टैक्स रेट: 20%
- 15 लाख रुपये के ऊपर टैक्स रेट: 30%
- इस वित्तीय वर्ष 2024 में 45 लाख करोड़ रुपए का बजट बनाया गया है। जबकि आपको बता दें 2023 में टोटल बजट 41 लाख करोड़ रुपए का था।
- इस बजट में टैक्स के रूप में 23 दशमलव 300000 करोड रुपए की आमदनी होने का अनुमान लगाया है।
- अगले वित्त वर्ष के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capital Expenditure increased) मौजूदा वित्त वर्ष के मुकाबले 33 प्रतिशत बढ़ोतरी किया गया है। अब 10 लाख करोड़ रुपये करने का की पेशकश की गई। वर्तमान वित्त वर्ष के लिए बजट में 7.5 लाख करोड़ रुपये खर्चा किया जाएगा। जबकि अनुमान के हिसाब से इसका आंकड़ा 7.3 लाख करोड़ रुपये तक जाएगी
- सकल घरेलू उत्पाद का अनुमान 6.8% लगाया गया है। जीडीपी के घटने के लिए कहा जाके प्राइवेट क्षेत्र में निवेश में सुस्ती बनी हुई है इसलिए सरकार कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। वित्त वर्ष 2024 में सरकार का टोटल इफेक्टिव कैपिटल एक्सपेंडिचर 13.7 लाख करोड़ रुपये होगा।
- छोटी बचत योजनाओं को प्रोत्साहन देगी ताकि सरकार के पास ढेर सारे पैसे आए। सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) के तहत अब अधिकतम 30 लाख रुपये जमा किए जा सकेंगे। अभी इसकी सीमा 15 लाख रुपये तक की है।
- इसके अलावा मंथली इनकम स्कीम (MIS) की लिमिट भी Joint Account के मामले में बढ़ाकर 15 लाख रुपये करने का प्रस्ताव रखा है जबकि वर्तमान में ₹ 9 लाख रहै।
- एक नई तरह की एक बार में Saving Scheme जिसका नाम वन टाइम सेविंग स्कीम रखा गया है इसमें महिलाओं के लिए फायदा होगा। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (Mahila Samman Saving Certificate) स्कीम के तहत यह 2 साल की अवधि का होगा। जो 2025 तक की होगी।
- पीएम आवास योजना में धनराशि बढ़ाई गई है। 66% पैसा बढ़ाकर और यह 4 करोड रुपए है आवंटित किया गया है इस योजना के लिए।
- रेलवे का बजट बढ़ा दिया गया है वित्त वर्ष 2024 के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव किया गया है। आपको बता देंगे अब तक का सबसे बड़ा आवंटन है।
- इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को बढ़ाने पर विचार किया गया है और इसके लिए कुल 10000 करोड रुपए बजट में रखा गया है।
- वही क्रेडिट टारगेट को 20 लाख करोड रुपए कर ले की बात कही गई है।
- लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए बजट में MSME और स्किल डिवेलपमेंट पर फोकस किया गया है । छोटे लघु उद्योगों को क्रेडिट गारंटी के कॉरपस में 9000 करोड़ रुपए डाले गए हैं। इस तरह से यह क्रेडिट स्कीम 1% सस्ता हो जाएगा।
- प्रधानमंत्री स्किल कौशल योजना का चौथा चरण शुरू किया जाएगा 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर भी इसके अंतर्गत खोला जाएगा।
- सरकार विवाद से विश्वास स्कीम-2 लाएगी ताकि कमर्शियल विवादों के मसले को सुलझाया जा सके।
- इस बजट में 157 नर्सिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव इसके साथ टॉप एजुकेशन इंस्टीट्यूट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोले जाएंगे।
- इस बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री ने से अमृत काल का बजट कहा।
Union Budget 2023 – General FAQs
वित्त मंत्री ने इसे अमृत काल का पहला बजट क्यों कहा?
2024 में चुनाव होने वाले ऐसे में बजट बहुत महत्वपूर्ण था। सरकार अपनी रोड मैप को तैयार कर रही इसलिए उसने इस बजट का अमृत काल का बजट कहा।
बजट में आयकर यानी इनकम टैक्स का नया स्लैब क्या है?
Income Tax New Slab
बजट 2024 में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस बजट में इनकम टैक्स का नया स्लैब प्रस्तुत किया गया है। जो निम्नलिखित प्रकार से है।
सबसे बड़ी सौगात यह रही की इनकम टैक्स स्लैब्स को बढ़ा दिया गया। यानि पहले 5 Lakh पर कोई टैक्स नहीं था। अब 2 Lakh बनाकर 7 lakh कर दिया गया इस पर कोई टैक्स नहीं है, नए slabs के बारे में पूरी जानकारी निम्नलिखित है-
नया टैक्स स्लैब
0 से 3 लाख रुपये – शून्य
3 से 6 लाख रुपये – 5%
आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
- Union Budget 2020-21 की शब्दावली आसान शब्दों में : Terminology Of Union Budget 2020-21 In Easy Words | Union Budget 2020-21 PDF Download in Hindi
- Union Budget 2019-20 With Key Highlights PDF Download in Hindi
- Union Budget यूनियन बजट 2018-19 तथा वित्त मंत्री का बजट भाषण PDF में Download करे
- Sarkari Naukri, Assam Police Recruitment 2023: आठवीं पास के लिए असम पुलिस रिक्रूटमेंट भर्ती, लगभग 1000 पद
- PM Kisan 13th Installment Release Today 2023: 12 करोड़ किसान को खाते में पैसा
- Best Online Business Schools For Business Management
- MP Forest Guard Bharti 2023: मध्य प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ,20 जनवरी से भरे 2112 पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
- railway recruitment news: रेलवे में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती जानें पूरी खबर न्यू अपडेट
- Bihar Jeevika Vacancy 2023 Apply Online: बिहार जीविका नई भर्ती ऑनलाइन आवेदन करें संपूर्ण जानकारी
- KVS Exam Date 2023: TGT PGT Librarian Kendriya Vidyalaya Sangathan शिक्षा का परीक्षा तारीख का ऐलान