Download Union Budget 2024-25 Highlights PDF in Hindi : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 का बजट प्रस्तुत कर दिया है। 1 फरवरी 2024 को आम बजट घोषित हुआ है। इसके बाद लोकसभा चुनाव का आयोजन होगा इस तरह से बीजेपी गवर्नमेंट का इस कार्यकाल का यह अंतिम बजट है।
बजट से जरूरी बातें इस बजट के जनरल नॉलेज जानकारी के बारे में इस आर्टिकल को पढ़ें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी है।
प्रतियोगी परीक्षाओं में Budget 2024-25 से अवश्य प्रश्न पूछे जायेंगे। जो भी छात्र UPSC, IAS, SSC, PSC या अन्य किसी Compettive Exam 2024 की तैयारी कर रहे है तो वे छात्र Union Budget 2024-25 Key Highlights in Hindi का PDF शेयर कर रहे। आप सभी छात्र नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक के माध्यम से Union Budget 2024-25 PDF Download कर सकते है।
Latest News Union Budget 2023-24 With Key Highlights PDF Download in Hindi
Union Budget Highlights -बजट की महत्वपूर्ण बातें एक नजर में
- बजट 2024- 25 फाइनेंशियल मिनिस्टर निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के पहले प्रस्तुत किया है। इस बजट की खास बात बातें – ढांचेगत निवेश को प्राथमिकता दी गई है।
- किसानों महिलाओं और आर्थिक रूप से वंचितों को लाभ पहुंचाने की कोशिश से इस बजट में साथ दिखाई देती है।
- इस बजट में सतत आर्थिक विकास और लक्षण कल्याण उपायों पर ध्यान दिया गया है।
- यूनियन बजट 2024-25 राजकोषीय रणनीति को बनाये रखने की पूरी कोशिश की गयी है।
- बजट हाइलाइट्स 2024 चार प्रमुख समूहों पर ध्यान इस बजट में दिया गया है। गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को बजट में ध्यान दिया गया है। उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए योजनाओं का आरंभ किया गया है।
- रेल कॉरिडोर: सरकार 3 रेल कोरिडोर फरारी का ऐलान किया है।
- यात्री ट्रेनों के परिचालन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और इसके अलावा समुद्री रेल कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
- परिवहन ढांचा के सुधार के अंतर्गत सरकार मेट्रो रेल और नमो भारत सहित प्रमुख रेल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का विस्तार कई और शहरों में करने का ऐलान किया है। लगभग 40,000 रेल डिब्बों को वंदे भारत कोच में बदलने का प्रावधान इस बजट में किया गया है।
- इस बजट में एक्वाकल्चर मार्केट के रूप में बढ़ाने के लिए ब्लू इकोनामिक पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है। मछली उत्पादन संपदा को भी आगे बढ़ाया जाएगा।
Union Budget 2020-21 की शब्दावली आसान शब्दों में : Terminology Of Union Budget 2020-21 In Easy Words | Union Budget 2020-21 PDF Download in Hindi
लखपति दीदियां
- सरकार ने नए लक्ष्य प्राप्त करने के लिए लखपति दीदियां स्क्रीम को 2 करोड़ से बढ़कर 3 करोड़ कर दिया है।
- सनराइज डोमेन के लिए 50 साल के ब्याज मुक्त ऋण के साथ ₹1 लाख करोड़ का कोष इस बजट में बनाया जाएगा।
- ब्याज मुक्त कर्ज की स्थापना केंद्र सरकार राज्यों को 50-वर्षीय ब्याज मुक्त ऋण पर ₹75,000 करोड़ देने का प्रावधान करेगी।
- इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का छूट नहीं दिया गया है। 700000 सालाना आमदनी पर किसी तरह का टैक्स नहीं देना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इनकम टैक्स स्लैब पुराना ही लागू होगा।
Indian Economy (भारतीय अर्थव्यवस्था) By Sanjeev Verma PDF Free Download
मुद्रा योजना
- मुद्रा योजना के अंतर्गत 30 करोड़ मुद्रा महिला उद्यमियों को 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण दिए गए हैं। इससे महिलाओं के सशक्तिकरण पर बल मिलेगा।
- सरकार देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को शक्तिशाली बनने पर विशेष ध्यान इस बजट में दी है इसलिए इसमें 11% से ज्यादा खर्च करने की बात कही गई है।
{*अर्थशास्त्र*} Economics Notes in Hindi for SSC PDF Download
पीएम जनमन योजना
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम जनमन योजना के बारे में आपको जानकारी दे दे कि उन आदिवासी समूहों की मदद करती है जो विकास के दायरे से बाहर रह गए हैं।
- सरकार पिछले 10 वर्षों में 25 करोड लोगों को गरीबी रेखा से मुक्ति दिलाई है।
Union Budget 2019-20 With Key Highlights PDF Download in Hindi
फ्री बिजली स्कीम
- 300 यूनिट फ्री बिजली सरकार देने जा रही है।
- आप जनता को राहत भरी खबर इस बजट में मिल रही है उन्हें 300 यूनिट बिजली फ्री में सरकार द्वारा देने की घोषणा की गई है।
सर्वाइकल कैंसर
केंद्रीय सरकार ने इस बजट में सर्वाइकल कैंसर के लिए टीकाकरण की भी घोषणा की है। चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा इस बजट में की गई है।
Union Budget यूनियन बजट 2018-19 तथा वित्त मंत्री का बजट भाषण PDF में Download करे
स्किल इंडिया
- सरकार ने 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग देने का काम किया है। नए क्षेत्रों में नए रिसर्च सेंटर खोलने की बात भी इस बजट में की गई है।
- सरकार ने कम बजट घाटा और 20% का उच्च पूंजीगत व्यय बनाये रखने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है।
- नए आवास सब्सिडी योजना की सरकार के एजेंट में शामिल है।
- ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी सरकार का ध्यान हाइब्रिड कारों को बढ़ावा देने के लिए फोकस किया जा रहा है।
मोबाइल फोन की कीमत सस्ता
मोबाइल हैंडसेट के लिए जरूरी अलग-अलग पार्ट्स पर लगने वाले आयात शुल्क में कटौती करके पांच प्रतिशत कर दिया गया है जिससे भारत में इलेक्ट्रॉनिक बाजार को उभारने में और मौका मिलेगा।
Eklavya School Teacher Bharti 2023: एकलव्य स्कूल में भर्ती (Union Budget 2023) शिक्षक की बंपर भर्ती
2024 का बजट यह सरकार के लिए अंतरिम बजट है क्योंकि इसके बाद चुनाव शुरू होने वाले हैं इसलिए यह बजट कुछ महीनो का ही बजट है इसके बाद जो सत्ता संभालेगी वह पूरक बजट लायगी
Union Budget 2024-25 PDF Download (All)
Name | Link |
---|---|
Budget 2024-25 Hindi PDF Download Link | Download PDF |
Budget 2024-25 In Hindi PDF Brief Introduction | Download PDF |
Main Features of Budget 2024-25 | Download PDF |
Explanatory Memorandum of Provisions for Budget 2024-25 | Download PDF |
Finance Bill of Budget 2024-25 | Download PDF |
Broad Economic Profile for Budget 2024-25 | Download PDF |
Medium Term Fiscal Policy Statement for Budget 2024-25 | Download PDF |
Output Result Outline for Budget 2024-25 | Download PDF |
Status of Implementation of Budget Announcements | Download PDF |
You can also connect with us on Facebook, Twitter or Instagram for daily updates.
इसे भी पढ़ें:
- Income Tax Return Kaise File Kare – इनकम टैक्स ऑनलाइन कैसे भरे
- Income Tax Return 2024: एजुकेशन लोन पर टैक्स पर कितनी मिलेगी छूट और कितना होगा फायदा
- Tax Considerations for Life Insurance: Do You Need to Worry About Taxes on Your Benefits?
- IRS Tax Debt Relief Program 2024: Guide to Resolving Tax Debt Issues
- Claim Your $7437 Canada Child Benefit in 2024: Eligibility and Payment Dates Explained
- 72825 शिक्षक भर्ती Latest News – हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी 12091 सिलेक्टेड कैंडिडेट उत्तर प्रदेश सरकार से काउंसलिंग और नियुक्ति के लिए लगा रहे हैं गुहार
- UPSSSC PET 2024 Results Declared at upsssc.gov.in, Check Direct link & Download UP PET Scorecard
- Indian Airforce Agniveer Vayu Admit Card 2024: Download Details, Exam Date, and Preparation Guide
- PM Kisan Beneficiary Status List 2024, ₹2000 Installment Payment Date, e-KYC Process
- PM Kisan Yojana Update 2024: Great News for Farmers! Enhanced Support to Rs 12,000 Announced