UP Teacher News: अब आसानी से मिलेगा प्राइमरी शिक्षकों को छुट्टी | 69000 अभ्यर्थियों यूपी की बड़ी खबर | Primary Ka Master

सरकारी एग्जाम हेल्प डेस्क| Primary Ka Master News Update| उत्तर प्रदेश शिक्षकों से जुड़ी जो महत्वपूर्ण खबर टीचर न्यूज़ अपडेट, 2 खबरें यहां पर हैं पहली शिक्षकों से संबंधित अवकाश से जुड़ी हुई है यानी अब Primary Ka Master को छुट्टी अब आसानी से मिल जाएगी। उन्हें अब कोई दिक्कत नहीं आएगा।  

UP Teacher News: दूसरी बड़ी न्यूज़ यह है कि अब 69000 भर्ती प्रक्रिया में फिलहाल किसी को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाएगा। 30 जून को नियुक्ति पत्र जारी करने का निर्देश दिया गया था लेकिन अभी इसे पोस्टपोन कर दिया गया है।

Also Read:

Table of Contents

UP बेसिक शिक्षा परिषद: 69000 भर्ती में बचे खाली पड़े 6696 पदों पर काउंसलिंग और नियुक्ति प्रक्रिया घोषित

समाचार सारांश:  अपडेट जानकारी के अनुसार 69000 भर्ती में बची हुई सीटों को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद काउंसलिंग के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने वाली है। आपको बता दें की 69000 भर्ती के तहत आरक्षित श्रेणी की काफी सीटें खाली रह गई जिन्हें भरने के लिए  दिशा निर्देश न्यायालय की तरफ से मिला हुआ था। इसी क्रम में  शिक्षा परिषद के स्कूलों में खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। काउंसलिंग और नियुक्ति पत्र की तारीख जानने के लिए यह खबर पूरी पढ़ें।

 न्यूज़ एक नजर में: 69000 शिक्षक भर्ती में बची हुई सीटें

News Desk Sarkari Exam Help| 69000 शिक्षक भर्ती 2021  में  रिजर्व कैटेगरी  के साथ ही  सामान्य वर्ग की बची सीटों पर भी 6+9कुल मिलाकर  6696 पदों पर काउंसलिंग 28-29 जून को होगी।

69000 shikshak bharti latest news today
69000 शिक्षक भर्ती ताजा समाचार Today

खुशखबरी बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक Teacher Recruitment में खाली रहे 6696 पदों पर प्रतीक्षा सूची  waiting list के अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। आपको बता दें कि 1133 अनुसूचित जनजाति के खाली पड़े पद भी शामिल है। Basic Shiksha Parishad ने जिलावार  खाली पदों की लिस्ट, Selection list और अभ्यर्थियों के लिए जिला आवंटन सूची जारी जारी कर दिया है। 69000 Teacher  भर्ती  की काउंसिलिंग 28 व 29 जून को होने वाली है।

 69000 शिक्षक भर्ती ताज़ा समाचार Update News

  • नियुक्ति पत्र जारी करने की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।
  • 2833 रिजर्वेशन वाले पदों  के साथी बचे हुए 2257 सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों का  भी किया जाएगा।
  • ओबीसी कैटेगरी के रिक्त 1571 पद के सापेक्ष 2147 ओबीसी के अभ्यर्थी हैं। इनमें 576 अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में शामिल हैं।
  • शेड्यूल कास्ट (SC) 1128 व एसटी (st) के 1164 खाली पद यानी कुल 2292 पदों पर एससी अभ्यर्थियों का सिलेक्शन किया जाएगा।
  • Selection list में शामिल 2425 महिला अभ्यर्थी, 13 शिक्षामित्र व 1208 दिव्यांग शामिल हैं।

आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment