UP B.ed Online Form 2023: UP B.Ed 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु

UP B.ed Online Form 2023: अगर आपने  स्नातक और परास्नातक स्तर की परीक्षा पास की  है, टीचर बनने का सपना है और जज्बा है तो आपको U.P. B.Ed. 2023 मे प्रवेश जरूर लेना चाहिए। हम इस लेख के माध्यम से UP B.ed Online Form 2023 के बारे मे संपूर्ण जानकारी आपको दे रहे हैं अंत तक आर्टिकल जरूर पढ़े है।

जरूरी बात

Also Read:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बीएड ऑनलाइन फॉर्म 2023 10 फरवरी से शुरू हो गया हैऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च दिन शुक्रवार 2023 तक है। इसलिए इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना पंजीकरण जल्द से जल्द करले पंजीकरण करने ऑनलाइन फॉर्म भरने का तरीका आगे आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं।

Table of Contents

UP B.ed Online Form 2023 – Overview

UP B.ed Online Form 2023 – एक नज़र

प्रवेश परीक्षा का नामउत्तर प्रदेश बी.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023
आर्टिकल का नामUP B.ed Online Form 2023
आर्टिकल का प्रकार Latest News
Nodal UniversityBundelkhand University, Jhansi
Who Can Apply?All India Applicants Can Apply
Required Minimum QualificationGraduation with 50% marks
Online Application Starts From?10th Feb, 2023
Last Date of Online Application?10 मार्च, 2023 ( शु्क्रवार )
Official Website Click Here

Bihar D.El.Ed Admission 2023: Online Application Form, Eligibility Criteria, Admit Card, Result, Date, Fees, Counselling, Syllabus & Exam Pattern Details in Hindi

UP B.Ed. 2023 के लिए online Application भरने का तरीका

UP B.ed Online Form 2023
UP B.ed Online Form 2023

यहां हम आपको ऑनलाइन फॉर्म  UP B.ed Online Form 2023 भरने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं।

यूपी बीएड 2023 का ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले सभी कैंडिडेट का हम स्वागत करते हैं। UP B.Ed. 2023 Registration  हम इस लेख की मदद से आपको बताना चाहते हैं कि UP B.ed Online Form 2023 कैसे आसानी से आप भर सकते हैं। ध्यान पूर्वक पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ें।

इसके साथ महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि, UP B.ed Online Form 2023 शिक्षक बनने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी जानकारी रखकर ही ऑनलाइन फॉर्म भरे। ध्यान पूर्वक आपको फॉर्म भरना सारी बातों को कंफर्म करके ही और नोटिफिकेशन पढ़ कर आप फॉर्म भरे।

महत्वपूर्ण तिथियां – UP B.ed Online Form 2023

कार्यक्रमतिथि
विज्ञापन की तिथि1 फरवरी, 2023 ( बुधवार )
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु किया जायेगा10 फरवरी, 2023 ( शुक्रवार )
बिना बिलम्ब – शु्ल्क के ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि3 मार्च, 2023 ( शुक्रवार )
विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि10 मार्च, 2023 ( शु्क्रवार )
प्रवेश पत्र डाउनलोडकिये जाने की तिथि13 अप्रैल, 2023 ( गुरुवार )
प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि24 अप्रैल, 2023 ( सोमवार )
प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी किये जाने की संभावित तिथि30 मई, 2023 ( मंगलवार )

Required Application Fees For UP B.ed Online Form 2023

Application Fee (without Late Fee up to 3rd March 2023)
General and OBC candidates:₹ 1400.00
SC and ST of UP only:₹ 700.00
SC and ST of other States₹ 1400.00
Application Fee (with Late Fee from 4th March 2023 to 10th March 2023)
General and OBC candidates:₹2000.00
SC and ST of UP only:₹ 1000.00
SC and ST of other States₹ 2000.00

B.ed एप्लीकेशन फॉर्म फीस

  • जनरल और ओबीसी कैंडिडेट के लिए ₹2000 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए शुल्क अदा करना होगा।
  • इसके अलावा sc-st उत्तर प्रदेश के  निवासी को ₹1000 अदा करना होगा ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए।
  • जबकि दूसरे प्रदेश के कैंडिडेट एससी एसटी कैटेगरी को भी दो हजार रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

Required Documents For UP B.ed Online Form 2023?

बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी कैंडिडेट को डॉक्यूमेंट स्कैन करा कर रखना होगा इनको आवेदन करते समय अपलोड करना  हैं –

  • Passport size Photo in jpg format (upload size is 50 KB only, of 100DPI) (पासपोर्ट साइज फोटो- अभ्यर्थी  रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (JPG Format, 50KB, 100 DPI) में अपलोड करें।)
  • Scanned Signature in jpg format (upload size is 50 KB only, of 100DPI)
  • (हस्ताक्षर- अभ्यर्थी अपने स्पष्ट हस्ताक्षर स्कैन कर (JPG Format, 50KB, 100 DPI) में अपलोड करें।)
  • Left and Right Index Finger Impression in jpg format (upload size is 50 KB only, of 100DPI).
  • In case any deformity on loss of index finder, the applicant may provide the thumb on any other finger.
  •  Impression of respective hand and continue to use the same throughout the process.
  • (बायें एवं दायें तर्जनी छाप-अपने बायें एवं दायें हाथ की तर्जनी (Left & Right-hand Index finger) की छाप को स्कैन कर (JPG Format, 50KB, 100 DPI) में अपलोड करें।
  •  यदि किसी अभ्यर्थी की तर्जनी नहीं है तो ऐसे अभ्यर्थी उक्त हाथ की किसी अन्य ऊंगली अथवा अंगूठे का उपयोग करें एवं सम्पूर्ण प्रक्रिया की समाप्ति तक चयनित ऊंगली अथवा अंगूठे का उपयोग करना सुनिश्चित करें।)
  • इसके अलावा जन्मतिथि के सत्यापन के लिए हाईस्कूल की मार्कशीट सर्टिफिकेट अपलोड करना है। जिनका बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है वह हाई स्कूल की मार्कशीट और सर्टिफिकेट अपलोड करेंगे।
  • आधार कार्ड या वोटर आईडी अपलोड करना है। आईडी के लिए मतदाता परिचय पत्र ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी इत्यादि को एक अपलोड करना है। एससी एसटी ओबीसी आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट और ईडब्ल्यूएस का फायदा उठाने वाले आरक्षित वर्ग के सामान्य वर्ग कैंडिडेट को प्रमाण पत्र स्कैन करना है।
  • आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी जो ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें आय प्रमाण पत्र स्कैन करके अपलोड करना है। ओबीसी कैंडिडेट के लिए नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट अपलोड करना है।

How to Fill Online UP B.ed Online Form 2023?

UP B.ed  कोर्स मे प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म आवेदन पत्र भरने के लिए निम्नलिखित steps फॉलो  करें-

Stage 1 – Resgister Yourself on up b.ed official website

  • सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिए सरकारी वेबसाइट UP B.ed Online Form 2023 पर विजिट करना है। और वहां होम पेज पर UP B.ed Online Form 2023 रजिस्ट्रेशन करना है।
  • रजिस्ट्रेशन का विकल्प निम्नलिखित रूप में आपको प्राप्त होगा CLICK HERE FOR NEW USER REGISTRATION  इस पर क्लिक कीजिए।
  • आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन करने का फॉर्म खुल जाएगा UP B.ed Online Form 2023 भरने का यह महत्वपूर्ण चरण है यह सावधानी पूर्वक अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • ओटीपी संख्या डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और  लॉगिन आई.डी एंव पासवर्ड  मिल जायेगा।
  • अब आपको दूसरा चरण लॉगइन करके ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना है।

Stage 2 – Login and Apply Online

  • Login or Apply Online करने के लिए आपको होम पेज पर जहां लिखा होगा कि CLICK HERE FOR EXISTING USER  इस पर क्लिक करना है।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लॉगिन और यूजर पासवर्ड मांगेगा।
  • रजिस्ट्रेशन करते समय आपको यह प्राप्त हुआ था, इसे भर देंगे और लॉगिन हो जाएगा और फॉर्म खुल जाएगा।
  • ऑनलाइन b.ed 2023 का फॉर्म आपको सावधानीपूर्वक भरना पड़ेगा।
  • मांगे गए सारे दस्तावेज को अपलोड करना।
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क अपनी कैटेगरी के अनुसार जमा करना है।
  • इसके बाद finally आप सबमिट कर देंगे, आपका फॉर्म जमा हो जाएगा। उसका एक प्रिंट आउट ले ले जो काम आएगा।

Conclusion

आप सबकी कैंडिडेट के लिए यहां सरल ढंग से  UP B.ed Online Form 2023 भरने का तरीका बताया गया है। टीचर बनने का आपका सपना पूरा हो जाएगा। बी एड 2 वर्ष का है। इसके बाद आपको उत्तर प्रदेश टेस्ट और सीटेट की परीक्षा पास करना होगा फिर नौकरी के लिए आपको आवेदन करना होगा तब आपको सरकारी नौकरी प्राप्त होगी। इन सभी की Update जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर जरूर बने रहे। B.Ed  Tet, CTET 2023 के बारे में सारी अधिकारिक जानकारी हम आपको उपलब्ध कराती है। हमारे विषय विशेषज्ञ टीम बेहतर तरीके से आपको गाइड करते हैं।  एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जो विषय विशेषज्ञों द्वारा आर्टिकल को तैयार कराती है। हमारी वेबसाइट पर बने रहे और नई सी नई जानकारी हासिल करते रहे और इसे शेयर करते रहे।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here
Information BrochureClick Here
Short NoticeClick Here
Direct LinksCLICK HERE FOR NEW USER REGISTRATION
CLICK HERE FOR EXISTING USER

General FAQ’s – UP B.ed Online Form 2023

What is the Date of UP b ed entrance exam 2023?

उत्तर प्रदेश b.ed एंट्रेंस एग्जाम 20 से 25 अप्रैल को आयोजित कराई जाएगी।

How much percentage is required for B Ed in UP?

आपको बता दें कि जनरल और ओबीसी कैंडिडेट के लिए कम से कम पीजी या स्नातक स्तर में 50% अंक होना जरूरी है। इसके साथ जो आप सब्जेक्ट चुनेंगे उसके लिए स्नातक किया परास्नातक में सब्जेक्ट कंबीनेशन होना आवश्यक है।
इसके अलावा एससी एसटी कैंडिडेट के लिए स्नातक अथवा परास्नातक में 45% अंक होना अनिवार्य है।

अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़े :

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment