UP Polytechnic (JEECUP) Entrance Exam Syllabus & Pattern 2022 In Hindi PDF Download

UP Polytechnic Syllabus & Exam Pattern 2022 In Hindi PDF Download – सभी उम्मीदवार पॉलोटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे है, इसलिए परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए यहां आपको नवीनतम पॉलोटेक्निक परीक्षा पैटर्न New UP Polytechnic (JEECUP) Entrance Exam Syllabubs & Exam Pattern 2022 को समझना होगा। यहां इंजीनियरिंग के (ए से जे) ग्रुप/खंड के पाठ्यक्रमों के लिए नवीनतम पॉलोटेक्निक सिलेबस परीक्षा पैटर्न तैयार किये है। यह सिलेबस 10वीं/11वीं/12वीं कक्षा के विषयों और अध्यायों पर आधारित होगा। परीक्षा का आयोजन विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश करने के लिए किया जाएगा,जो पॉलोटेक्निक कॉलेजों व्दारा प्रस्तुत किए जाएंगे।

अवश्य पढ़ें:

Also Read:

Table of Contents

किन विषयों का अध्ययन करना है (What Subjects to Study):

UP Polytechnic Syllabus & Exam Pattern 2022 In Hindi
UP Polytechnic Syllabus & Exam Pattern 2022 In Hindi

UP Polytechnic JEECUP Syllabus 2022 in Hindi

सही जानकारी व बेहतर प्रदर्शन के लिए यहां पर बताए विषयों को. बिना छोड़े हर विषय के पाठ्यक्रम को कवर करना आवश्यक है। प्रश्न पत्र भौतिकी (Physics), रसायन (Chemistry), और गणित (Mathematics) विषयों से आएगें। 10वीं/11वीं/12वीं कक्षा में जो भी अध्ययन किये है उसी में से प्रश्न परीक्षा में आयेगा परीक्षा में आने वाले प्रत्येक विषय और अध्ययन के बारे में जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है। अच्छी तैयारी के लिए अध्ययन करना बहुत आवश्यक है,गणित (Mathematics),विषय में अधिक अंकों का Weightage होता है। इसलिए गणित विषय पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

  • खंड ए – सिलेबसः प्रवेश परीक्षा की तैयारी में लगे उम्मीदवार कक्षा 10वीं की पुस्तकों से अध्ययन कर सकते हैं। फिजिक्स (Physics) केमिस्ट्री (Chemistry)और मैथमेटिक्स (Mathematics) विषय 10वीं कक्षा के सिलेबस से रहेगा।
  • खंड बी – सिलेबसः प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते समय सिलेबस का ध्यान रखना है, इसमें दो खंड होगें पहला खंड गणित का रहेगा और दूसरा खंड भौतिकी या रसायन विज्ञान अथवा कृषि का रहेगा।
  • खंड सी – सिलेबस 10वीं कक्षा के प्रश्न इस खंड में शामिल होगें, हिंदी और अंग्रेजी के साथ तर्क और सामान्य जागरुकता भी इस खंड में शामिल होंगे।
  • खंड डी – सिलेबसः इस खंड में हिंदी और अंग्रेजी, तर्क और बुध्दिमता, न्यूमेरिकल एबिलिटी और जनरल अवेयरनेस नामक चार खंड शामिल होंगे। इस खंड में 12वीं कक्षा का सिलेबस शामिल रहेगा।
  • खंड ई – सिलेबसः भौतिकी और रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान या गणित के दोनों खंड शामिल होंगे इसके लिए आवेदन करने वालों को 10+2 सिलेबस से तैयारी करनी होगी।
  • खंड एफ – सिलेबसः इस प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए जीव विज्ञान और वनस्पति विज्ञान जैसे विषय शामिल रहेंगे, इसमें बी.एससी शिक्षा शामिल होंगे।
  • खंड जी – सिलेबसः इस खंड में अंग्रेजी/इंग्लिश(English)कॉम्प्रिहेंशन (comprehension),न्यूमेरिकल(Numerical) एबिलिटि (Ability),रीजनिंग (Resining),जनरल अवेयरनेस (General awareness) के सेक्शन शामिल रहेंगे, प्रवेश में बैठे उम्मीदवारों को वही सिलेबस पढ़ना है,जो वे अपने स्नातक में पढ़े है।
  • खंड एच – सिलेबसः इस खंड में इंटरमीडिएट स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे, इस सिलेबस को रीजनिंग(Resoning )और लॉजिकल (Logical) डिक्सशन Discussion), न्यूमेरिकल(Numerical) एबिलिटी (Ability) और सांइंटिफिक एप्टीट्यूड (Scientific Aptitude) ,इंग्लिश (English)और जनरल नॉलेज (General Knowledge) के पांच भागों में विभाजित किया गया है।
  • खंड आई – सिलेबसः इस सिलेबस में भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान और गणित जिसमें दोनों भाग शामिल रहेंगे। इसके अलावा 10+2 यूपी बोर्ड का सिलेबस इसमें रहेगा।
  • खंड जे – सिलेबसः इस सिलेबस को दो भागों में विभाजित किया गया है, पहला भाग- भौतिकी,रसायन विज्ञान और गणित का है एंव दूसरा भाग इंजीनियरिंग का रहेगा,उम्मीदवार इस खंड के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के सिलेबस से तैयारी करेंगें,क्योंकि सिलेबस को समझने के लिए दो भागों में विभाजित किया गया है।

यूपी पॉलोटेक्निक परीक्षा पैटर्न (UP Polytechnic Exam Pattern):

Question-Paper Subject No. Of Question Max Marks Duration

Part-1

गणित (Math) 50 200

3 Hour

Part-2

भौतिक  (Physics) & रसायन (Chemistry) 50

200

Total

100 400
Latest UP Polytechnic (JEECUP) Entrance Exam Syllabus & Exam Pattern
Latest UP Polytechnic (JEECUP) Entrance Exam Syllabus & Exam Pattern
  • UP Polytechnic Question Paper में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे.
  • सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाते है तथा गलत उत्तर देने पर 1 अंक काट लिया जाते है। इसका मतलब है की  Negative Marking होती है।
  • अभ्यर्थी के प्रश्न-पत्र में दो भाग होता है प्रथम भाग में मैथ और दुसरे भाग में भौतिक तथा रसायन होता है|
  • प्रश्न पत्र के दोनों खंडो में कुल प्राप्तांको के आधार पर योग्यता क्रम सूचि (Merit List) तैयार की जाती है तथा इसी के आधार पर कॉलेज आवंटित होता है।
  • अभ्यर्थियों को संस्थान और पाठ्यक्रम का आवंटन Counselling के माध्यम से किया जाता है। Counselling के लिए अभ्यर्थी को उनके योग्यता क्रम के आधार पर बुलाया जाता है |
  • सीटों का आवंटन आरक्षण के आधार पर योग्यता क्रम के अनुसार किया जाता है|
  • परीक्षा केवल ऑफलाइन माध्यम से होगी.
  • कुल 120 प्रश्न होंगे.

इन बातों पर ध्यान दे (Pay Attention to These Things):

  • सिलेबस को ध्यान में रखकर छोटे छोटे पाइंट/छोटे नोट्स तैयार करके उसी के अनुसार पढ़ना है।
  • पिछले वर्ष के प्रश्नों/प्रश्न पत्र के अनुसार अपने संदर्भ पुस्तकों से तैयारी कर संशोधित करें।
  • परीक्षा पैटर्न महत्वपूर्ण है परीक्षा की तैयारी करते समय उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न के माध्यम से ही तैयारी करनी चाहिए।

पॉलोटेक्निक करने से कई प्रकार के लाभ है (Advantages of Polytechnic):

  • पॉलोटेक्निक कॉलेज उन छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है,जो नौकरी शीघ्र पाना चाहते है. कोई फर्क नही पढ़ता कि आप किस राज्य से हैं क्योंकि सभी प्रमुख जिलों में पॉलोटेक्निक कॉलेज आप ढूंढ पाएंगे।
  • पॉलोटेक्निक करने से इंजीनियरिंग की डिग्री की पढ़ाई आसान हो जाती है,क्योंकि ज्यादातर विषय पहले से ही डिप्लोमा में पढ़ चुके रहते है।
  • पॉलोटेक्निक के बाद डायरेक्ट सेकेंड ईयर में प्रवेश मिलता है।
  • पॉलोटेक्निक के बाद डिप्लोमा और साथ ही इंटरमीडिएट में नौकरी प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे।
  • जो उम्मीदवार जल्दी नौकरी पाना चाहते है,उन्हें पॉलोटेक्निक के आधार पर नौकरी मिल सकती है।
  • पॉलोटेक्निक के बाद उम्मीदवार के पास एक तकनीकी प्रमाण पत्र रहता है।

आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़े:

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment