UPSC Revised Calendar 2021-22 PDF Download, यूपीएससी परीक्षा, नई तारीख घोषित

News summary: Sarkari Exam Help Desk| यूपीएससी से विज्ञापन की संशोधित परीक्षा तारीख घोषित कर दी गई है। परीक्षा शेड्यूल देखने और UPSC Revised Calendar 2021-22 PDF Download करने के लिए खबर पूरी पढे़ं।

UPSC Calendar 2021: यूपीएससी कैलेंडर 2021 संशोधित परीक्षा  की घोषणा करके जारी कर दिया गया। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन  के विज्ञापनों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के लिए सूचना है कि  रिवाइज्ड कैलेंडर  यूपीएससी द्वारा जारी कर दिया गया है, जिसे आप  Union Public Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर नई तारीखें और अधिकारिक नोटिस  देख सकते हैं।  संशोधित नोटिस upsc.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Also Read:

अवश्य पढ़ें:

SSC Exam कैलेंडर 2020-2021 संशोधित @ Ssc.Nic.In: एसएससी सीजीएल, सीएचएसएल, जीडी कांस्टेबल, सीपीओ, आशुलिपिक और अन्य परीक्षाओं की स्थगित परीक्षा तिथियों की जाँच करें

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन  (UPSC)  2021-22

UPSC Revised Calendar 2021-22 PDF Download
UPSC Revised Calendar 2021-22 PDF Download

दोस्तों! संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा 2021-22 की Recruitment Examination के लिए रिवाइज्ड यूपीएससी 2021 कैलेंडर (UPSC Competitive Examination scheduled 2021-22) जारी कर दिया है।

यूपीएससी द्वारा जारी किए गए UPSC Revised Calendar 2021-22 टाइम टेबल (नोटिफिकेशन) Candidate अगर देखना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइ upsc.gov.in  पर जाकर रिवाइज्डड यूपीएससी 2021 कैलेंडर चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि यूपीएससी द्वारा इस साल आयोजित होने वाली समस्त परीक्षाएं जैसे- सिविल सर्विसेज (IAS व IFS) IES, CDS, NDA, CAPF, EPFO इत्यादि कुल 20 परीक्षाओं की नई तिथियां जारी कर दी गई है। है। नोटिफिकेशन से लेकर एप्लीकेशन इम्तिहान तक की सारी नई डेट फिर से रिवाज करके वेबसाइट पर दिया गया है।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा कब होगी?

रिवाइज्ड कैलेंडर के अनुसार UPSC सिविल सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा जो पहले 27 जून सूचीबद्ध हुआ था कि यह परीक्षा होगी। लेकिन अब अपने नए डेट के साथ यह परीक्षा अब 10 अक्टूबर को आयोजित होगी। वहीं सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 7 जनवरी, 2022 से आरंभ होने का नोटिफिकेशन इस टाइम टेबल में जारी हुआ है।

यूपीएससी कैलेंडर 2021-  संशोधित परीक्षा तिथियां

Exam Name (परीक्षा का नाम)Date (तिथि)
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 202110 अक्टूबर 2021
भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 202110 अक्टूबर 2021
इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IEAS)/ इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS) परीक्षा 202116 जुलाई, 2021
कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन 202121 नवंबर 2021
NDA और NA एग्जामिनेशन (II) 202114 नवंबर 2021
सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 20217 जनवरी 2022 (5 दिन)
सी.डी.एस. परीक्षा (द्वितीय) 202114 नवंबर, 2021
भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 202127 फरवरी 2022
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) परीक्षा 20218 अगस्त 2021

Download UPSC Calendar 2021 PDF

महत्वपूर्ण सूचना
दोस्तों यूपीएससी (UPSC) एग्जामिनेशन रिलेटेड  तारीखों की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

कोविड-19 के कारण तारीखों में बदलाव किया गया

आपको बता दें कि आपके मन में सवाल होगा आखिरकार किन तिथियों पर बदलाव क्यों किया गया है जैसा कि आपको मालूम है कोविड-19 की वजह से परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। UPSC परीक्षाओं में वर्तमान में परिवर्तन कोविड-19 संकट की वजह से हुआ है। सिविल सेवा 2020 का इंटरव्यू 2 अगस्त 22 सितंबर 2021 तक आयोजित किया जाएगा। 


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment