UPSC Syllabus 2021 in Hindi – Prelims and Mains Exam

UPSC Syllabus 2021 in Hindi – Syllabus Of Civil Service Examination Organized By Union Public Service Commission – Preliminary And Main Examination 2021 – यूपीएससी सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन में अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर UPSC Prelimis Exam 2021 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन का प्रोसेस शुरू कर दिया है. UPSC CIvil Services Exam 2021 का Syllabus चेक कर सकते हैं, क्योंकि विषयों में समय-समय पर संशोधन होता रहा है.

अवश्य पढ़ें:

UPSC Civil Services Marking Scheme

UPSC Syllabus 2021 in Hindi - Prelims and Mains Exam
UPSC Syllabus 2021 in Hindi – Prelims and Mains Exam
  • जनरल स्टडी के सभी सवाल 2-2 नंबर के होते हैं.
  • सिविल सर्विस एप्टिट्यूड टेस्ट पेपर (सीसैट)   के सवाल 2.5 – 2.5 नंबर के होते हैं.
  • हर गलत आंसर के लिए  एक तिहाई 1/3 नंबर काटा जाएगा.
  • अगर किसी अभ्यर्थी ने किसी सवाल का एक से ज्यादा जवाब दिया और उनमें से एक सही भी हो गया तो भी जवाब को गलत माना जाएगा.
  • अगर किसी सवाल को खाली छोड़ दिया जाता है यानी जवाबों में से कोई विकल्प नहीं चुना जाता है तो उस स्थिति में अभ्यर्थी का अतिरिक्त मार्क्स नहीं कटेगा.
  • अभ्यर्थियों को क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 33 फ़ीसदी नंबर चाहिए.

Civil Services Prelims Syllabus 2021 in Hindi (सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स सिलेबस)

सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 2 पेपर होते हैं. पहला पेपर सिविल सर्विस एप्टिट्यूड टेस्ट पेपर (सीसैट) और जनरल स्टडी या जनरल एबिलिटी टेस्ट (जीएटी) होता है.

General Awareness (जनरल अवेयरनेस)

सवाल विभिन्न पहलुओं जैसे इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र आदि से पूछे जाते हैं. इस पेपर में देश के प्रति अभ्यर्थियों के ज्ञान और रूचि का परीक्षण होता है. कुछ अहम टॉपिक इस प्रकार है –

  • देश की भौगोलिक परिस्थितियों पर सवाल (Question on the geographical conditions of the country)
  • शासन और संवैधानिक ढांचा (Governance and Constitutional Framework)
  • राष्ट्रीय हित की घटनाएं (Events of national interest)
  • आर्थिक और सामाजिक विकास ( Economic and social development)
  • देश जिन समस्याओं का सामना कर रहा है (Problems our country is facing)
  • अनुसंधान और विकास (Research and Development)
  • वैज्ञानिक विकास (Scientific Development)
  • पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता  समेत सामान्य मुद्दा (General issues including environment, climate change, biodiversity)
  • सामान्य विज्ञान (General Science)

(CSAT) English and General Aptitude

  • Comprehension
  • Interpersonal skills including communication skills
  • Logical Reasoning and Analytical Ability
  • Decision Making and Problem Solving
  • General Mental Ability
  • Basic Mathematics Questions (will be of class X standard)
  • English language comprehension skill (class X standard)

Civil Service Prelims Exam Pattern

  • दो पेपर – पहला पेपर CSAT और दूसरा General Ability Test होता है
  • पहला पेपर में 90 सवाल और दूसरे पेपर में 100 सवाल होते हैं.
  • कुल अंक 400.
  • प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे और दृष्टिबाधित छात्रों को 20 मिनट अतिरिक्त.
  • एग्जाम की भाषा हिंदी और इंग्लिश.

ध्यान दें : दोनों ही पेपर की परीक्षा में शामिल होना जरूरी है अगर आप किसी एक पेपर को अटेंड नहीं करते हैं तो आप पहले ही डिस्क्वालिफाई कर दिए जाएंगे.

जरूर पढ़ें:

UPSC Civil Services Main Exam Syllabus

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में एक उम्मीदवार का रैंक केवल मुख्य और साक्षात्कार (Interview) परीक्षा के Total Marks पर निर्भर करता है. साक्षात्कार के कुल मार्क्स 275 है, जबकि मुख्य परीक्षा के 1750.

लिखित परीक्षा (मुख्य) Written Examination (Main) : में कुल 9 पेपर होंगे, लेकिन उनमें से केवल 7 के पार के मार्क्स अंतिम मेरिट रैकिंग के लिए जोड़े जाएंगे. बाकी दो सिर्फ क्वालीफाइंग पेपर होंगे.

Qualifying paper Paper A & B:

पेपर A भारतीय भाषा – सिलेबस (Indian language – syllabus) भारतीय भाषाओं में से एक भाषा जो संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल है, उसे पेपर – ए के लिए उम्मीदवार द्वारा चयनित किया जाना है. यह अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम के रहने वाले उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य नहीं होगा. इस पेपर का पूर्णांक 300 है. इस पेपर में Qualifying Marks 90 है यानी 30%.

  • बोधगम्यता (Comprehensibility)
  • संक्षिप्त लेखन (Brief writing)
  • शब्द प्रयोग व शब्द भंडार (Word usage and vocabulary)
  • संक्षिप्त लेख (Short article)
  • अंग्रेजी से भारतीय भाषा (English to Indian language) तथा भारतीय भाषा में अंग्रेजी में.

Paper B – English Language Syllabus

इस पेपर का पूर्णांक 300 है. इस पेपर में क्वालीफाइंग मार्क्स 75 है यानी 25% प्रश्नों का पैटर्न इस प्रकार है –

  • बोधगम्यता (Comprehensibility)
  • संक्षिप्त लेखन (Brief writing).
  • शब्द प्रयोग व शब्द भंडार (Word usage and vocabulary)
  • संक्षिप्त लेख (Short article)

[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Candidates can use the below-mentioned scripts for the following languages

LanguageScriptLanguageScript
AssameseAssameseNepaliDevanagari
BengaliBengaliOdiaOdia
GujaratiGujaratiPunjabiGurmukhi
KannadaKannadaSanskritDevanagari
KashmiriPersianSindhiDevanagari
KonkaniDevanagariTamilTamil
HindiTeluguTelugu
MalayalamMalayalamUrduPersian
ManipuriBengaliBodoDevanagari
MarathiDevanagariDogriDevanagari
MaithiliDevanagariSanthaliDevanagari

or Olchiki

 

  • Note – For Santhali Language, Question Paper Will Be Printed In Devanagri Script. ( संथाली भाषा के लिए, प्रश्न – पत्र देवनागरी लिपि में प्रिंट किया जाएगा ). But Candidates Will Be Free To Answer Either In Devanagari Script Or In Ol Chiki – मगर परीक्षार्थी देवनागरी या ओलचिकी भाषा में लिखने के लिए स्वतन्त्र है.
  • Note – Paper – A Will Not Be Compulsory For Following States – इन राज्यों के लिए पेपर – A अनिवार्य नहीं है.
  1. Arunachal Pradesh
  2. Manipur
  3. Meghalaya
  4. Mizoram
  5. Nagaland And Sikkim

[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

Qualification Ranking (योग्यता रैकिंग)

  • पेपर -1  निबंध -250 मार्क्स.
  • पेपर -2 सामान्य अध्ययन i -250 मार्क्स ( भारतीय विरासत और संस्कृति, इतिहास और विश्व का भूगोल ).
  • पेपर -3 सामान्य अध्ययन ii -250 मार्क्स ( गवर्नेंस, संविधान, राजनीति, सामाजिक न्याय और अंतरराष्ट्रीय संबंध).
  • पेपर -4 सामान्य अध्ययन iii -250 मार्क्स ( प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन ).
  • पेपर -5 सामान्य अध्ययन iv -250 मार्क्स ( नैतिकता, ईमानदारी और एप्टिट्यूड ).
  • पेपर -6 वैकल्पिक विषय – पेपर i -250 मार्क्स.
  • पेपर -7 वैकल्पिक विषय – पेपर ii -250 मार्क्स.

लिखित परीक्षा : 1750 मार्क्स.
व्यक्तित्व परीक्षण : Interview 275 मार्क्स.
संपूर्ण योग : 2025 मार्क्स.

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

Author

  • The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment

⚠️ Disclaimer

SarkariExamHelp.com is an independent informational blog and is not affiliated with any government institutions or organizations. We provide educational news, recruitment updates, schemes, jobs, and exam preparation content. Official government information can only be accessed through their official domains.